अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 21 दिन की लेनी होगी ट्रेनिंग

पंचकुला । सरकार द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 21 दिन की ट्रेनिंग निश्चित की गई है. एसडीएम रविंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल में जो लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आए हैं. उन्हें सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी की गई हिदायतों  के अनुसार 21 दिन की ट्रेनिंग लेनी होगी. इसके पश्चात ही उनका ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा.

TRAFFIC POLICE

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इनकी ट्रेनिंग लेना भी आवश्यक 

उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग स्कूल से प्रमाण पत्र लेने के बाद ही आवेदक लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है. सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक को अब ड्राइविंग अथॉरिटी, यातायात नियम, लाइट वाहन, ड्राइविंग अभ्यास, ट्रैफिक शिक्षा, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जनसंपर्क और फर्स्ट एड नियमों के प्रति भी जागरूक होना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!