खुशखबरी: हरियाणा CET के बाद पुलिस विभाग में होगी 6000 पदों पर भर्ती, नही मिलेंगे उच्च शिक्षा के अंक

पंचकूला | हरियाणा पुलिस भर्ती में उच्च शिक्षा के अंकों का लाभ देने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों को उच्च शिक्षा के अंकों का लाभ नहीं मिल सकेगा. इस संबंध में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को प्रपोजल भेजा है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को सात दिनों के भीतर ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. नए नियम कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट सीईटी (CET) के बाद 6 हजार पदों पर होने वाली पुलिस भर्ती पर लागू होंगे.

HSSC

बता दें कि अब तक स्नातक के 3, स्नातकोत्तर डिग्री के 4 अंक का लाभ पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को मिलता था. हालांकि एनसीसी कैडेट्स को 3 अंकों का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा. एचएसएससी के चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी ने मुख्यमंत्री को प्रपोजल देने की पुष्टि करते हुए कहा कि मंजूरी मिलने के बाद नए नियमों को लागू किया जाएगा.

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, आयोग के चेयरमैन और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक की है. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के लिए जल्द ही 5000 मेल व 1000 फीमेल कॉस्टेबल की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नए नियमों को लागू किया जाएगा.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि यह भर्ती सीईटी के बाद होगी. उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा को पढ़ें- लिखे युवा आसानी से पास कर लेते हैं और साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा के अंकों का लाभ भी मिलता हैं, जिससे उन्हें नौकरी हासिल करने में आसानी हो जाती है. ऐसे में 12वीं पास युवाओं को नुकसान झेलना पड़ता है, इसीलिए उच्च शिक्षा के अंकों का लाभ देने के नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!