स्कूली बच्चों को हीट वेव से बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने कसी कमर, जारी किए ये निर्देश

पंचकूला | शिक्षा विभाग हरियाणा ने स्कूली छात्रों को भीषण गर्मी और हीट वेव से बचाने संबंधी तैयारियां तेज कर दी है. विभाग ने निर्देश जारी कर कहा है कि दोपहर होने से पहले छात्रों को घर भेज दिया जाएं. साथ ही शिक्षा के अलावा स्कूल में होने वाली अन्य गतिविधियों को तेज धूप निकलने से पहले पूरा कर लिया जाए. इसके अलावा शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों में ओआरएस के घोल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं.

school corona news

बता दें कि इस बार भयंकर गर्मी के सीजन को देखते हुए छात्रों को लू के थपेड़ो से बचाने के लिए स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के मुखियाओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोपहर होने से पहले छात्रों को घर भेजना सुनिश्चित किया जाए ताकि उन्हें किसी तरह की हीट वेव का सामना न करना पड़े. इसी तरह स्कूलों में सुबह के समय होने वाली प्रार्थना जैसी गतिविधियां भी ढकी हुई जगह के नीचे कराने के निर्देश दिए हैं. शिक्षा विभाग ने स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए हैं कि इस बारे में स्कूल शिक्षकों को भी सूचित किया जाएं.

हर पीरियड में बच्चों को पानी पीने के लिए कहे

शिक्षा विभाग ने निर्देशों में साफ कहा है कि शिक्षक बच्चों को हर पीरियड के शुरू होने व खत्म होने पर छात्रों को पानी पीने के लिए छुट्टी दे क्योंकि ज्यादा मात्रा में पानी पीने से भी भीषण गर्मी से बचाव किया जा सकता है. इसके अलावा स्कूलों में साफ व ठंडे पानी का उचित प्रबंध किया जाएं ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

हर स्कूल में उपलब्ध हों ORS घोल

शिक्षा विभाग ने अपने निर्देशों में कहा है कि सभी स्कूलों में ओआरएस घोल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. जब भी किसी छात्र को हीट वेव की चपेट में आने की आंशका नजर आए तो तुरंत प्रभाव से उसे ओआरएस घोल दिया जाएं. उसके बाद बच्चे को नजदीकी सीएचसी सेंटर या सरकारी अस्पताल में ले जाना होगा ताकि बच्चे को हीट वेव से बचने के लिए प्राथमिक उपचार मिल सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!