हरियाणा में बिजली चोरी अब बनेगी सपना, विभाग ने तैयार किया ये फार्मूला

पंचकूला । हरियाणा में बिजली विभाग एक नई तकनीक लेकर आया है जिससे लाईन लोस और बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. प्रदेश के हर शहर के मेन रोड़ से बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा ताकि बिजली की तारों व पोल आदि से वाहनों के टकराने की घटनाएं कम हो सकें.

SMART METER

बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीसी दास ने बताया कि इस संदर्भ में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है. हर शहर की रिपोर्ट जल्द बनकर तैयार हो जाएगी. इसके बाद योजना के उपर काम शुरू किया जाएगा. दरअसल सरकार की मंशा है कि प्रदेश में अधिकांश बिजली की तारें अंडरग्राउंड होनी चाहिए.

बिजली विभाग की योजना के मुताबिक सबसे पहले मेन रोड़ से लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा क्योंकि यही पर लोगों की आवाजाही सबसे ज्यादा रहती है. इसके बाद कस्बों के मेन रोड़ पर लगी बिजली की लाइनो को अंडरग्राउंड किया जाएगा. यही नहीं मेन रोड़ के बाद कालोनियों या सेक्टरों को भी इस योजना में शामिल किए जाने की योजना बनाई जाएगी.

इस योजना पर काम पहले बड़े स्तर के शहरों में किया जाएगा क्योंकि वही पर इस तरह की समस्याएं ज्यादा है. अधिकारियों के मुताबिक अप्रेल से इस योजना पर काम शुरू होने की उम्मीद है. अधिकारियों द्वारा इसके लिए रिपोर्ट बनाकर तुरंत स्टेट मुख्यालय भेजने को कहा गया है. इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह है कि इसे खुद एसीएस मानिटर करेंगे. सभी जिलों के बिजली विभाग के आला अधिकारियों से समय- समय पर इस संदर्भ में प्रगति रिपोर्ट भी मांगी जाएगी.

इस योजना के सिरे चढ़ने से फुटपाथ पर पैदल चलने वालों के साथ- साथ वाहन चालकों को भी इसका लाभ मिलेगा. साथ ही बिजली के खंभों से टकराकर होने वाले हादसे भी बंद हो जाएंगे. प्रदेश में हाल ही में सीएम मनोहर लाल ने कई नए बिजली घरों को आमजन के लिए उपलब्ध कराया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!