पंचायत चुनाव में हरियाणा की शराब खपाने की थी तैयारी, फिर हुआ कुछ ऐसा

पंचकुला । पंचायती चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा ब्रांड की शराब भारी मात्रा में पहुंचाई जा रही है. शनिवार देर रात भी पुलिस ने एक पूर्व प्रधान को शराब की 180 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया. बता दें कि आरोपी प्रधानी का दावेदार तो नहीं है. बल्कि यह अपने पक्ष के लोंगो को चुनाव जिताने के लिए शराब लेकर आया था.

SHRAB WINE DARU

पुलिस ने पूर्व प्रधान को 180 बोतलों के साथ किया गिरफ्तार 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कादरचौक थाना पुलिस को सूचना मिली है कि थाना क्षेत्र के दुर्जन नगला गांव में हरियाणा ब्रांड की शराब की खेप पहुंचने वाली है. पुलिस ने गांव के आसपास तस्करों की तलाश शुरू कर दी है. इसी दौरान पुलिस ने पूर्व प्रधान कैलाश कों बोलेरो में सवार होकर अपने घर जाते हुए देखा है.

पुलिस ने प्रधान की गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी में हरियाणा ब्रांड की शराब की पेटियां पुलिस को गाड़ी में मिली. पुलिस आरोपी को थाने मे ले गई. बोतलों की गिनती हुई तो पता चला कि 180 बोतलें मिली है. ऋषि पाल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लिखित मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. दोपहर के बाद आरोपी की कोर्ट में पेश की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!