रंजीत हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम के साथ पांच पाए गए दोषी , 12 अक्टूबर को होगा सजा का ऐलान

पंचकूला  l  विशेष सीबीआई अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह हत्या मे गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है. बता दें कि अदालत ने इस मामले में मुख्य आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के साथ आरोपित कृष्ण लाल,  अवतार,जसवीर और सबदिल को भी दोषी ठहराया है. 12 अक्टूबर को इन सभी को सजा सुनाई जाएगी. बता दे कि 19 साल बाद इस मामले में फैसला आया है. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश डॉ सुशील कुमार गर्ग ने शुक्रवार सुबह अपना फैसला सुनाया.

Ram Rahim

जानिए रंजीत हत्याकांड के बारे में 

वहीं इससे पहले राम रहीम के खिलाफ चल रहे साध्वी यौन शोषण और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में तत्कालीन विशेष न्यायाधीश जगदीप सिंह ने फैसला सुनाया था. राम रहीम साध्वी यौन शोषण केस में 20 साल और छत्रपति हत्या केस में उम्र कैद की सजा रोहतक की सुनारिया जेल में काट रहे हैं. वही रंजीत सिंह हत्या मामले में भी गुरमीत राम रहीम,  जसबीर सिंह, अवतार सिंह, सबदिल और कृष्ण लाल दोषी है . बता दें कि 10 जुलाई 2002 को डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रंजीत का मर्डर हुआ था. इस मामले में डेरा प्रबंधन को शक था कि रंजीत ने साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी अपनी बहन से लिखवाई थी.

10 जुलाई को रणजीत सिंह अपने खानपुर कोलियों में अपने पिता को खेतों से चाय देकर वापस आ रहे थे, तभी बाइक सवार दो आरोपियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद आरोपी सबदिल और जसवीर की शिनाख्त हो गई थी. वहीं इस मामले में पुलिस की जांच से असंतुष्ट रंजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी. इस मामले में दो चश्मदीद सुखदेव सिंह और जोगिंदर सिंह है जिन्होंने अभियुक्तों को रंजीत सिंह पर गोली चलाते हुए देखा था. वहीं तीसरा गवाह गुरमीत का ड्राइवर खट्टा सिंह था, जिसके सामने रंजीत को मारने के लिए कहा गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!