HSSC: हरियाणा ग्रुप डी सीईटी परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान, पेपर देने से पहले पढ़ ले यह निर्देश

पंचकूला | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्रुप डी सीईटी (Haryana Group D CET) परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर 2023 को होने जा रही है. लगभग 13 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे और इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप डी के लगभग 13536 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. आयोग की तरफ से गत सोमवार को इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं.

HSSC

परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान

उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको कुछ बिंदुओं का ध्यान रखना होगा. यदि आप इन बातों की तरफ ध्यान नहीं देते हैं तो हो सकता है कि आप परीक्षा में शामिल न हो पाए. ऐसे में आपको हमारी इस खबर को ध्यान से पढ़ना चाहिए.

परीक्षा से पहले पढ़े कुछ अहम निर्देश

  1. परीक्षा के दिन उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच जाए क्योकि क्लोजिंग टाइम के बाद पहुचने पर आपको अन्दर नही जाने दिया जायेगा.
  2. उम्मीदवारों को अपने साथ स्व-घोषणा (अंडर टेकिंग), एडमिट कार्ड (A4 आकार के कागज पर एक स्पष्ट प्रिंट आउट) जिसमें पूरी जानकारी भरी हो, 2 स्व-सत्यापित रंगीन फोटो (जैसा कि आवेदन पत्र पर अपलोड की है), व मूल वैध प्रमाण पत्र लेकर जाने है.
  3. अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड एकदम स्पष्ट होना चाहिए और उसके साथ 2 वैसी ही फोटो होनी चाहिए जो उन्होंने फॉर्म भरते वक्त अपलोड की थी. इनमें से एक फोटो एडमिट कार्ड पर दिए गए स्थान पर चिपकानी है जबकि दूसरी परीक्षा हाल में अटेंडेंस शीट पर चिपकानी है. अगर वैसी फोटो नहीं है तो आप दूसरी फोटो भी ले जा सकते है.
  4. पहचान प्रमाण के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड/ ई-आधार/ आधार नामांकन संख्या, पासपोर्ट, पैनकार्ड, राशन कार्ड, जिसमें फोटो लगी हो वो लेकर जाना है. इनके बिना अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी. किसी भी आईडी की फोटो कॉपी नहीं मानी जाएगी. आपको ओरिजिनल डॉक्यूमेंट ही लेकर जाना है.
  5. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को एग्जाम हॉल में ही पेन मिलेगा ऐसे में उम्मीदवारों को अपने साथ कोई भी पेन लेकर नहीं जाना है.
  6. परीक्षा ख़तम होने के बाद ही आप एग्जाम हॉल से बाहर आ सकते हो. इससे पहले आपको अनुमति नही मिलेगी.
  7. अभ्यर्थी को परीक्षा के समय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में प्रवेश पत्र एडमिट कार्ड पर दी गई जगह पर अपने साइन और अंगूठे का निशान लगाना होगा.
  8. अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने के पहले पांच मिनट के अंदर देखना होगा कि उसकी टेस्ट बुकलेट के पेज ठीक से छपे हुए हैं और टेस्ट बुकलेट बिल्कुल सही है तथा ओएमआर उत्तरपुस्तिका और टेस्ट बुकलेट का सीरियल नंबर और कोड समान है. यदि ये अलग मिलते है तो उम्मीदवार को तुरंत टेस्ट बुकलेट और ओएमआर उत्तरशीट दोनों को बदलने के लिए पर्यवेक्षक को कहना चाहिए.
  9. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, बेल्ट, अंगूठी, चेन, कान की बाली आदि पहनने वाले आभूषण, पेन, पेंसिल, इरेजर, शार्पनर और करेक्शन फ्लूड इत्यादि कुछ भी सामान न लेकर जाए. अगर किसी अभ्यर्थी के पास इनमें से कुछ मिला तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
  10. जो अभ्यर्थी अपने धार्मिक और सांस्कृतिक प्रथाओं से जुड़ी विशिष्ट पोशाक पहने हुए होंगे उन्हें भी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.
  11. परीक्षा के दौरान उत्तर को खरोंचने या ओएमआर उत्तर पुस्तिका को किसी भी प्रकार से नुकसान पहुंचाने के लिए इरेज़र, नाखून, ब्लेड, सफेद तरल पदार्थ/ व्हाइटनर आदि का उपयोग न करें. ऐसा करने पर आपकी ओएमआर उत्तर पुस्तिका को रद्द कर दिया जाएगा और ऐसी ओएमआर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन भी नहीं किया जाएगा.
  12. परीक्षा अधिकारी उम्मीदवार के किसी भी पर्सनल सामान के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे.
  13. अभ्यर्थियों को चेतावनी दी जाती है कि वे ओएमआर शीट को मोंडे ना और ना ही उस पर कोई निशान बनाये. ऐसा करने पर आपकी ओएमआर शीट रद्द हो जाएगी.
  14. ओएमआर उत्तर पुस्तिका की 2 कॉपी होंगी यानी मूल कॉपी और ऑफिस कॉपी. परीक्षा खत्म होने के बाद, अभ्यर्थी ओएमआर उत्तर पुस्तिका को पूरी तरह से यानी दोनों प्रतियों को एक साथ पर्यवेक्षक को सौंप देंगे. अभ्यर्थी विधिवत भरा हुआ एडमिट कार्ड भी पर्यवेक्षक को देंगे. यदि उम्मीदवार ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द भी की जा सकती है.
  15. हर प्रश्न के लिए पांच विकल्प दिए जाएंगे. हर प्रश्न में आपको एक गोला जरूर काला करना होगा. यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहते तो उसके लिए आपको पांचवा गोला भरना होगा. विकल्प संख्या 5 के लिए कोई भी अंक नहीं दिया जाएगा.
  16. परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी मगर यदि कोई अभ्यर्थी कोई भी विकल्प नहीं भरता है तो खाली छोड़े गए हर प्रश्न के लिए 0.95 अंक काटे जायेंगे.
  17. कोई भी उम्मीदवार ओएमआर उत्तर पुस्तिका खाली नहीं छोड़ सकता,  ऐसा होने पर पर्यवेक्षक इस ओएमआर उत्तर पुस्तिका पर क्रॉस कर देगा और उसे रद्द कर देगा.
  18. अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर स्कैन की गई फोटो का मिलान पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी से किया जाएगा. अभ्यर्थी की पहचान और सत्यापन तथा फोटोग्राफ में किसी भी प्रकार का अंतर पाए जाने पर अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा उस पर आपराधिक कार्यवाही भी की जा सकती है.
  19. परीक्षा के पहले और आखिरी 30 मिनट के दौरान अभ्यर्थी को शौचालय/ वॉशरूम में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.
  20. प्रश्न पत्र में अंग्रेजी और हिंदी दोनों मीडियम में सवाल होंगे. दोनों में किसी भी प्रकार की विसंगति होने पर इंग्लिश मीडियम को फाइनल माना जाएगा.
  21. परीक्षा पूर्ण रूप से सीसीटीवी की निगरानी में है और जैमर लगे हुए हैं. ऐसे में यदि कोई अनुशासनहीनता दर्शाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है.
  22. यदि कोई उम्मीदवार दिए गए दिशा निर्देशों का पालन नहीं करता है तो परिणाम के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!