हरियाणा में नगर परिषद व नगर पालिका चुनावों की तैयारी, नए सिरे से आरक्षित होंगे प्रधान पद

पंचकूला। हरियाणा में जल्द ही नगर परिषद व नगर पालिका चुनावों का ढोल बजने वाला है और इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है. करीब चार दर्जन शहरी निकायों में प्रधान पद नए सिरे से तय किए जाएंगे. हालांकि शहरी निकाय विभाग ने करीब चार माह पहले ड्रा के जरिए इन शहरों में प्रधान पद आरक्षित कर दिए थे , लेकिन अब शहरी निकाय विभाग ने 45 शहरी निकाय निकायों में नए सिरे से ड्रा कर प्रधान पद तय करने का फैसला किया है. इसके लिए पंचकूला में 22 सितंबर को मीटिंग बुलाई गई है. इस मीटिंग में संबंधित 19 जिलों के उपायुक्तो को स्वयं या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से जुड़ने के निर्देश दिए गए हैं.

Eelection Result Counting

नए सिरे से निकालें जाएंगे ड्रा

प्रदेश में शहरी निकाय चुनावों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है. राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग शहरी निकाय चुनाव करवाने के लिए तैयार हैं . इसके लिए जरूरी व्यवस्थाएं की जा चुकी है. पंचायत चुनावों का विवाद हाईकोर्ट में विचाराधीन है . बता दें कि हरियाणा सरकार ने पंचायत चुनावों में महिलाओं के लिए 50% पद आरक्षित किए थे जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है.

हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में अपने जवाब में कहा है कि वह चुनाव करवाने को तैयार हैं ,जिस पर हाईकोर्ट ने याचिका दायर करने वाले से जवाब मांगा है. इसके लिए अगले महीने की 11 तारीख रखी गई है. इससे एक बात तो स्पष्ट है कि प्रदेश में अक्टूबर माह में पंचायत चुनाव होने की कोई संभावना नहीं है , लेकिन सरकार इस कोशिश में है कि तब तक शहरी निकाय चुनाव करवा लिए जाएं.

प्रदेश बीजेपी ने भी शहरी निकाय चुनाव के लिए संगठनात्मक तैयारियां शुरू कर दी है , वहीं राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने भी दावा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार के अनुरोध करने के साथ ही शहरी निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. गौरतलब है कि प्रदेश में सभी 11 नगर निगमों के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं , जबकि 45 शहरी निकायों के चुनावों अभी होने बाकी हैं जिनका कार्यकाल चार महीने पहले पूरा हो चुका है.

कार्यकाल पूरा होने के साथ ही शहरी निकायों में प्रधान पद के लिए ड्रा निकाला जा चुका है , लेकिन विभाग के तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन राय ने इस प्रक्रिया पर अपनी आपत्ति जाहिर कर दी थी. इसके अलावा तब छः शहरी निकायों में वार्डबंदी का काम भी अधूरा था ,जो अब पूरा हुआ है. लिहाजा अब नए सिरे से ड्रा निकाला जाएगा.

22 सितंबर को बुलाई गई है बैठक

शहरी निकाय विभाग के निदेशक डीके बेहरा ने 22 सितंबर की बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि इस दिन होने वाले ड्रा के जरिए तय किया जाएगा कि किस शहर की चेयरमैनी का पद किसके लिए आरक्षित होगा. निदेशक की ओर से जो परिपत्र जारी किया गया है , उसके मुताबिक चरखी दादरी, कैथल, चीका, राजौंद, हांसी, बरवाला, फतेहाबाद, टोहाना, भूना, रतिया, सोहना, झज्जर, बहादुरगढ़, जींद, नरवाना, सफीदो, उचाना, पलवल, होडल, सिरसा, मंडी डबवाली, कालांवाली, ऐलनाबाद, रानियां, भिवानी, महम, बावल, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, नूंह, लाडवा, शाहबाद, थानेसर, पेहवा, असंध, घरौंडा, तरावड़ी, समालखा, नारनौल, गोहाना, गन्नौर, नारायणगढ़, महेंद्रगढ़ और नांगल चौधरी में आरक्षण के लिए ड्रा निकाला जाएगा।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!