हरियाणा: परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जाएगा Smart Card, मिलेगा योजनाओं का लाभ

चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में परिवार पहचान पत्र के संबंध में संबंधित विभागाध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता की. मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र बनाने की योजना बनाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है. अभी तक इस योजना को देश ही नहीं अपितु विदेश में भी शुरू नहीं किया गया है. परिवार पहचान पत्र प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके जरिए हर पात्र परिवार तक सभी सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ पहुंचाना है.

Haryana CM Press Conference

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से यह योजना लेकर आई है , इसलिए सभी विभागाध्यक्ष 1 नवंबर तक अपने-2 विभागों की स्कीम व सेवाओं को इस योजना से जोड़ना सुनिश्चित करें. इस योजना के माध्यम से सरकार उन पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहतीं हैं जो असल में इसके हकदार हैं और उन्होंने अभी तक उनका लाभ नहीं लिया है.

दाखिला होते ही मिलेगा तुरंत लाभ

सीएम मनोहर लाल ने परिवार पहचान पत्र योजना के लाभ का जिक्र करते हुए कहा कि कालेज एडमिशन में पीपीपी को जोड़ने का तत्काल लाभ मिला है. कॉलेजों के प्रिंसिपल खुद इस योजना की सराहना कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दाखिला प्रक्रिया से पीपीपी को जोड़ने के बाद स्टूडेंट्स का डाटा ऑटोमैटिक वैरिफाई हो गया . जिसके चलते 15 मिनट के काम में महज 5 मिनट का समय लगा और स्टूडेंट्स को वेरिफिकेशन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ा.

स्मार्ट कार्ड के जरिए मिलेगा योजनाओं का लाभ

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अब स्मार्ट कार्ड के माध्यम से भी मिलेगा. स्मार्ट कार्ड को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जाएगा . फिलहाल शुरुआती दौर में परिवार पहचान पत्र को पेंशन स्कीम, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली और आयुष्मान भारत से जोड़ा जा रहा है.

आईटी युग में सेवाओं का सरलीकरण

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज जमाना सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) का है. इससे सेवाओं के सरलीकरण का काम आसानी से हो रहा है. पीपीपी के शुरू होने से यह पता आसानी से लगाया जा सकेगा कि कौन परिवार इस योजना का लाभ लेने हेतु पात्र हैं और किन परिवारों को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन योजनाओं का लाभ उठा रहे थे लेकिन असल में वे इसके हकदार नहीं हैं . इससे पहले योजनाओं के लाभार्थियों को वेरिफाई करने का कोई सिस्टम नहीं था . परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता देखी जा रही है.

हरियाणा वॉलंटियर प्रोग्राम होगा लांच

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा वॉलंटियर प्रोग्राम के तहत स्वेच्छा से काम करने वालों को जोड़ा जाएगा. सरकार के जिम्मे बहुत से कार्य होते हैं. ऐसे में वॉलंटियर के तौर पर युवकों, रिटायर्ड कर्मचारियों की सेवा स्किल डेवलपमेंट,खेल, कृषि आदि क्षेत्रों में ली जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी योजना या कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज की भागीदारी होना बेहद आवश्यक है. सीएम ने बताया कि इस समर्पण योजना का पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर शुभारंभ किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!