अब वैक्सीन लगवाने से बच नहीं पाएंगे शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग ने तैयार की विशेष प्लानिंग

पंचकूला । हरियाणा में कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाने से किनारा कर रहे शिक्षकों के लिए अब हरियाणा सरकार ने विशेष तैयारियां शुरू कर ली है. बता दें कि प्रदेश में करीब 20 हजार सरकारी शिक्षकों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के तहत वैक्सीनेशन करवाना सभी के लिए अनिवार्य किया हुआ है. बिना वैक्सीनेशन आप सार्वजनिक जगहों पर प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

vaccination

हरियाणा सरकार के दिशानिर्देश अनुसार अब इन शिक्षकों को स्कूलों में ही कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इसके अलावा नौवीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के सभी स्टूडेंट्स (15 से 18 आयु वर्ग) को भी स्कूलों में ही वैक्सीन डोज दी जाएगी. इसके लिए बुधवार से लेकर 10 जनवरी तक सरकारी स्कूलों में विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा. मिली जानकारी अनुसार राजकीय विद्यालयों में 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स वैक्सीनेशन के पात्र हैं.

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्कूल पहुंचकर पात्र बच्चों को वैक्सीन लगाएं. विशेष कैंपों को लेकर शिक्षा निदेशक डॉ अंशज सिंह ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयकों को आदेश जारी कर दिए.

मंत्री विज ने आदेश दिए हैं कि जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी एक सांझी बैठक कर विद्यालयवार आयोजित होने वाले विशेष वैक्सीनेशन कैंपों की समय-सारणी बनाकर विद्यार्थियों के साथ साझा करेंगे. टीकाकरण कराने वाले सभी बच्चों का डाटा अवसर एप पर अपडेट करने की जिम्मेदारी स्कूल मुखिया की होगी. इसके साथ ही वैक्सीनेशन कैंप में कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!