पानीपत में 10 साल का रिलेशनशिप, शादी के बाद प्रेमिका बोली- एक करोड़ दो तभी आउंगी

पानीपत | हरियाणा के पानीपत शहर में लड़की पक्ष ने लड़के से घर नाम करने के लिए एक करोड़ की मांग की है. कहना है कि वह दोनों की शादी तभी कराएंगे जब वह उनकी मांग पूरी करेंगे. युवक और युवती ने मंदिर में प्रेम विवाह किया था. उसने यह बात सबसे छुपाई. बाद में जब यह बात परिजनों को पता चली तो वे दोबारा शादी करने को राजी हो गए. ऐसा नहीं करने पर आरोपित पत्नी, सास व ससुर ने युवक को जान से मारने की धमकी दी है.

SADHI

शादी की बात घरवालों को 4 महीने बाद पता चली

तहसील कैंप थाने को दी शिकायत में अमन ने बताया कि वह रामनगर का रहने वाला है. उसने 8 जुलाई 2022 को जटा ज्वाला मां लाल मंदिर करनाल में निवासी युवती से शादी की थी. शादी के बाद दोनों अपने- अपने घर चले गए. दोनों परिवारों को जब शादी के बारे में पता चला तो 13 नवंबर 2022 को दोनों परिवार एक रेस्टोरेंट में मिले और रीति- रिवाज के मुताबिक अमन और नेहा की रोका रस्म अदा की.

दो दिनों के बाद दोनों अपने घर चले गए. इसका कारण पूछे जाने पर नेहा और उसके पिता पवन तलवार ने कहा कि वे शादी तभी करेंगे जब वे उन्हें एक करोड़ रुपये नकद और अपना घर उनके नाम पर देंगे. ऐसा न करने पर आरोपी ने उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी.

पहले दुकान, फिर घर आकर दी धमकी

नेहा के पिता पवन और मां मोनिका तलवार 15 नवंबर 2022 को उसकी दुकान पर आए. जहां उसने जान से मारने की धमकी दी. कहा कि अगर वह उनकी लड़की के पास आया तो वे उसे मार देंगे. इतना ही नहीं, दोनों ने उस पर शादी के कागजात भी खत्म करने का दबाव बनाया.

इसके बाद, जब अमन वहां से चला गया और अपने घर पहुंचा तो देखा कि उसके माता- पिता और पत्नी भी वहीं थी. वहां भी उसे धमकी दी. अमन के चाचा के फोन में भी आरोपी के रुपयों की डिमांड की रिकॉर्डिंग मौजूद है.

दोनों 10 साल से थे साथ

अमन ने बताया कि वह नेहा को करीब 10 साल से जानते हैं. जब नेहा 12वीं कक्षा की छात्रा थी, तब वह कॉलेज में अपने पहले वर्ष में पढ़ रही थी. इसके बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. उसकी शादी हो चुकी थी लेकिन उसने लड़की को इसलिए घर भेज दिया था क्योंकि वह दोनों परिवारों को शादी की बात कहकर धीरे- धीरे राजी करना चाहता था. कोरोना काल से पहले वे शिक्षक थे लेकिन फिर नौकरी चली गई. अब वह अपना टेक्सटाइल का काम करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!