बाबा रामदेव ने कहा अगर किसान और सरकार पीछे नहीं हटेंगे तो बजेगा लठ

पानीपत । कृषि कानूनों के विरुद्ध चल रहे व्यापक किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव ने एक सुझाव दिया है. बाबा रामदेव ने कहा है कि केंद्र सरकार से वक्त और बढ़वा लें. 3 वर्षों तक इन कानूनों को स्थगित करवा ले. इतने समय तक बातचीत करके देशहित और किसान हित में संशोधन करवा ले. यदि अभी किसान पीछे नहीं हटेंगे तो भारत सरकार भी पीछे नहीं हटने वाली, फिर तो लठ ही बजेंगे.

BABA RAMDEV

दुष्यंत चौटाला-बाबा रामदेव शादी समारोह में हुए उपस्थित

आपको बता दें कि बाबा रामदेव समाजसेवी महा सिंह गाहल्याण के फार्म हाउस पर एक शादी समारोह में उपस्थित हुए थे. यहां पर उनके बेटे दिनेश का विवाह था. इस शादी समारोह में हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी आए थे. इस मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला ने भी कहा कि किसान नेता कहां है? वह बातचीत करने के लिए आगे क्यों नहीं आते?

कृषि कानूनों में सरकार ने माने जरूरी संशोधन, पर किसान जिद पर अड़े

बाबा रामदेव ने प्रेस मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि दोनों पक्षों को ही गतिरोध को समाप्त करने हेतु बातचीत करनी होगी. बाबा रामदेव जी से यह प्रश्न किया गया कि क्या कृषि कानून काले हैं? तो इसका उत्तर देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि सफेद और काली तो आदमी की नियत होती है. ना ही हम सरकार के प्रवक्ता है और ना ही हमें कॉन्ट्रैक्ट पर खेती करनी है.

जो-जो संशोधन कानून में आवश्यक थे, सरकार ने वह मान लिए है. परंतु किसान पूरा कानून ही वापस लेने की जिद पर अड़े है. बाबा रामदेव ने कहा कि जब दो-तीन वर्षों तक कानून स्थगित हो सकता है, तो हल तो निकल ही गया. उन्होंने कहा देश का सबसे बड़ा सेक्टर कृषि ही है. इसमें अभी बहुत सुधार की आवश्यकता है. किसान आंदोलन में राजनीतिक हस्तक्षेप के मुद्दे पर उन्होंने कुछ नहीं कहा.

अगले महीने हो सकता है पंचायती चुनावों का ऐलान

डिप्टी सीएम ने कहा कि महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण दिया जाना है. इसमें ऑड-ईवन का ड्रॉ निकालना है. सभी जिलों के उपायुक्त को ड्रॉ निकालने के लिए लिखा गया है. ड्रा के निकलते ही हरियाणा सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी. पंचायती चुनावों का ऐलान अगले माह तक हो सकता है. तहसील में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सबूत पेश करो, तुरंत कार्यवाही की जाएगी. बोले, तहसील पूरी तरह से डिजिटल है. किसान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 40 के 40 किसान नेता कहां है? बात क्यों नहीं करते?

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!