पानीपत में दफन राज का पर्दाफाश, प्रेमिका व दो बच्चों के मिले नरकंकाल

पानीपत । बबैल रोड़ स्थित शिव नगर के एक घर की गैलरी में दफन मिलें महिला व दो बच्चों के कंकालों के मामले की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा ली है. सीआईए वन ने आरोपित कारपेंटर 50 वर्षीय एहसान सैफी को उत्तर प्रदेश के भदोही की रिजैसी स्ट्रीट के पास से गिरफ्तार किया. बुधवार रात को पुलिस आरोपित को लेकर पानीपत पहुंची.

आरोपित से जब सख्ती से पुछताछ की गई तो उसने बताया कि वह प्रेमिका व दो बच्चों के साथ शिव नगर में रहता था. ढाई साल पहले तीनों की हत्या कर शवों को दफना कर उपर से प्लास्टर कर दिया था ताकि किसी को शक ना हो. इसके बाद मकान शुगर मिल के पवन को बेचकर भदोही भाग गया था.

haryana panipat 1

पीजीआई में हुआ पोस्टमार्टम

महिला व दो बच्चों के कंकालों का पोस्टमार्टम करने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ नारायण डबास और डॉ शशि लता का बोर्ड बनाया गया था. मामला गंभीर होने के कारण एक्सपर्ट की जरूरत थी, इसलिए शवों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था. कंकाल दो से ढाई साल पुराने है. पोस्टमार्टम से पता चलेगा कि हड्डी में फ्रेक्चर है या नहीं. तीनों की हत्या किसी हथियार के वार से की है या गला दबाकर. सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजे जाएंगे. वीरवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से तीनों की मौत की वजह का खुलासा होगा.

एहसान पर शक की वजह

पड़ोसियों ने बताया कि फर्नीचर का काम करने वाला एहसान और उसके साथ रहने वाली महिला व बच्चों का किसी पड़ोसी से कोई वास्ता नहीं रखते थे. मकान बेचने से कुछ दिन पहले महिला व बच्चे दिखाई नहीं दिए. अगस्त 2018 को अहसान जल्दबाजी में मकान बेचकर भाग गया था. सीआईए वन जगदीश नगर पहुंची तो वहां से पता चला कि एहसान यूपी के भदोही में रहता है.

यह है मामला

शिव नगर में पवन के मकान की मरम्मत का काम चल रहा था. गली ऊंची होने के कारण पीछे का कमरा व गैलरी का फर्श नीचा था. इसमें एक कोने से चींटियों निकल रही थी. मिस्त्री अशोक ने फर्श तोड़ा तो हथोड़ा अन्दर धंस गया. इसके बाद तीन फीट गहराई तक खुदाई की तो महिला व दो बच्चों के कंकाल दिखाई दिए. पवन की शिक़ायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!