रात को 100 रूपए की टिकट खरीदी, सुबह जीती 1 करोड़

चंडीगढ़ । एक कहावत है कि ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है, यह कहावत पंजाब के मोगा में रहने वाली महिला पर बिल्कुल फिट बैठती है. जिसकी किस्मत रातों-रात चमक गई है. महिला ने ₹100 की लॉटरी का टिकट खरीदा था, इसमें महिला ने एक करोड रुपए का इनाम जीता है. बता दें कि महिला ने पंजाब स्टेट लॉटरी का पहला इनाम जीता है.

moga lottry news

लॉटरी ने बदली रातों-रात किस्मत 

जैसे ही महिला को इस बात की जानकारी मिली उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है. महिला ने कहा कि उन्होंने आज तक इतने जीरो एक साथ कभी नहीं देखे. एक करोड रुपए की लॉटरी जीतने वाली महिला का नाम आशा रानी है और वह मोगा जिले के बाघापुरानी इलाके के रहने वाली है. उन्हें इनाम जीतने के बारे में जानकारी लॉटरी विभाग ने फोन करके दी. विभाग के अधिकारियों ने आशारानी से जरूरी दस्तावेज जमा करवाने को कहा.

जैसे ही वह सारे दस्तावेज जमा करवाती है, उन्हें इनाम की रकम दे दी जाएगी. आशा रानी ने कहा कि सबसे पहले वे इनाम की राशि से अपना नया घर बनाएंगी. क्योंकि उनका मौजूदा मकान उनके परिवार के लिए काफी छोटा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी इनाम की राशि से उनकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी. आशा रानी को अब तक यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने इतना बड़ा इनाम जीता है. इनाम से मिलने वाले पैसों को अपने बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेगी, जिससे कि वह पढ़ लिखकर कामयाब बन सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!