BJP की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं किसान, अमित शाह की गोहाना रैली में सांप और बिच्छू छोड़ने की धमकी

पानीपत | गन्ने के भाव में बढ़ोतरी को लेकर हरियाणा के किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, सीएम मनोहर लाल ने भाव में 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है लेकिन किसानों ने इस बढ़ोतरी को भद्दा मजाक बताया है. भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रदर्शन को उग्र रूप देने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

kisan 5

वहीं, 29 जनवरी को सोनीपत के गोहाना में होने वाली अमित शाह की रैली को लेकर भारतीय किसान यूनियन, पानीपत के जिला अध्यक्ष सुधीर जाखड़ के एक बयान ने भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि अमित शाह को हरियाणा में घुसने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. यदि फिर भी किसी तरीके से अमित शाह गोहाना रैली में पहुंच जाता है तो इसके लिए भी रणनीति तैयार कर ली है. गोवा से जहरीले सांप और बिच्छू मंगवाए हैं जिन्हें रैली स्थल पर छोड़ा जाएगा.

किसानों ने तैयारी की पूरी

सुधीर जाखड़ ने कहा कि अमित शाह की रैली को विफल बनाने के लिए किसानों ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि गन्ने के भाव में 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. प्रदेश की गठबंधन सरकार अपने फ़ैसलों से लगातार किसान विरोधी सरकार होने के दावे को सच कर रही है. गन्ने के भाव में मामूली बढ़ोतरी कर सरकार किसानों को भड़काना चाहती है.

नेताओं का बहिष्कार

जिला अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में गन्ने का भाव पंजाब से हमेशा अधिक रहा था लेकिन इस किसान विरोधी सरकार की बदौलत पहली बार पंजाब में गन्ने का भाव हरियाणा से उपर हो गया है. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन महज एक ट्रेलर है. यदि सरकार ने जल्द उनकी मांगे नहीं मानी तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा. हर जगह पर गठबंधन सरकार के नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!