पानीपत की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक

पानीपत । पानीपत के दिवाना रोड़ पर आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते एक फैक्टरी में भयंकर आग लग गई. दर्जनों फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है. आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाईं है.

PANIPAT FIRE NEWS

लीडिंग फायरमैन अमित ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि पानीपत के गांव दिवाना रोड़ पर अभी मैक्स इंटरनेशनल में आग लगी हुई है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां के साथ मौके पर पहुंचे. आग के तांडव रुप को देखते हुए उन्होंने अपने तीनों फायर स्टेशनों से और भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर बुलाई है.

आग पर काबू पाने के लिए नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके पर बुलाया गया है. आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत जारी है. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग से 3 गोदामों में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि गनीमत रही कि आग में कोई जान की हानि नहीं पहुंचीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!