CLAT Result 2022: हरियाणा की बेटी ने हासिल की नौवीं रैंक, जज बनने का है लक्ष्य

पानीपत | शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा की लड़कियों की बादशाहत जारी है. देशभर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और अन्य विधि संस्थानों में एडमिशन के लिए हुए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्क (क्लैट) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें हरियाणा के पानीपत जिलें की बेटी खुशी ने नौवीं रैंक हासिल कर हरियाणा का गौरव बढ़ाया है. परीक्षा परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

news 2 1

पानीपत की गोशाला मंडी निवासी खुशी अग्रवाल ने क्लैट में देशभर में नौवीं रैंक हासिल कर जिलें के साथ हरियाणा के नाम की धूम मचा दी है. खुशी ने बताया कि पढ़ाई करने का जज्बा उन्हें घर के माहौल से ही मिला है. बड़ा भाई बीबीएम की पढ़ाई कर रहा है जबकि रिश्तेदारी और आसपास के जानकारों में ज्यादातर दोस्त उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं.

जज बनने का लक्ष्य

सैंट मैरी स्कूल से 98.2% नंबर हासिल कर दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली खुशी ने बताया कि उनके पड़ोस में रिटायर जज है जिनके नाम का काफी रुतबा है. उन्हीं से प्रेरित होकर कानून की पढ़ाई कर जज बनने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है. कैरियर लॉन्चर इंस्टीट्यूट के विकास बत्रा ने बताया कि डेढ़ साल से खुशी क्लैट में अच्छा रैंक हासिल करने का लक्ष्य लेकर तैयारियां में जुटी हुई थी. वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के प्रति गंभीर थी और इसमें वह सफल भी रही. बता दें कि क्‍लैट की परीक्षा 19 जून को हुई थी. 120 मिनट के पेपर में 150 सवाल पूछे गए थे.

बोर होने पर सुनती थी संगीत

खुशी अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने हर रोज सात घंटे पढ़ाई करने का रुटीन बना रखा था. टीचर जो भी काम देते थे उसे पूरी लगन से पूरा करती थी. कभी- कभार पढ़ते- पढ़ते बोर हो जाती थी तो अंग्रेजी गाने सुनना पसंद करती थी. खुशी ने बताया कि पढ़ाई करने के दौरान कभी नहीं सोचा था कि इतना उच्च रैंक हासिल कर लूंगी. बस इसी लक्ष्य के साथ पढ़ाई जारी थी कि टॉप रैंक हासिल करने पर अच्छे कालेज में एडमिशन मिल जाएगा ताकि जज बनने का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!