हरियाणा में भूतिया पुलिस चौकी? साल में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, रात में भटकती है 8 फीट लंबी औरत!

पानीपत । बचपन में हम सबने भूत-प्रेत के किस्से-कहानियां बहुत सुनी होगी. ज्यादातर लोग इन कहानियों पर विश्वास नहीं करते लेकिन कई बार ऐसा संयोग बन जाता है कि हमें यकीन करने पर मजबूर होना पड़ता है. ऐसा ही एक खबर सामने आई है हरियाणा के पानीपत जिले से जहां पानीपत के सिविल अस्पताल में बनी पुलिस चौकी को लोग भूतिया पुलिस चौकी के नाम से पुकारते हैं.

Police

इस पुलिस चौकी को यहां स्थापित हुए लगभग एक साल होने को है और जब ये चौकी स्थापित हुई थी तब यहां 6 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी. इस पुलिस चौकी में असिस्टेंस सब इंस्पेक्टर के साथ यहां एक हेड कांस्टेबल, दो एसपीओ और दो होमगार्ड के जवान तैनात थे. इनमें से अब तीन ही बचे हैं, बाकी तीन पुलिस कर्मियों की एक ही साल के अंदर मौत हो चुकी हैं.

इस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इसके एक महीने बाद होमगार्ड प्रदीप की भी दिल का दौरा पड़ने से ही मौत हो गई. इसके कुछ समय बाद एसपीओ को बुखार आया और अगले दिन ही एसपीओ की भी मौत हो गई. अब चौथे पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल विजेन्द्र भी बीमार होने के चलते अस्पताल में दाखिल हैं.

पहले हों चुकी तीनों मौतों में एक कॉमन बात यह थी कि वो एक दिन पहले बीमार होते हैं फिर अगले दिन उनकी मौत हो जाती है. सिविल अस्पताल पानीपत में कार्यरत कर्मचारियों व खुद इस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों का दावा है कि ये सब यहां भूत की वजह से हो रहा है. किसी महिला की आत्मा यहां भटक रही है. मरने वाले पुलिसकर्मियों की जगह पर जब यहां दूसरे पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई तो उन्होंने भी दावा करते हुए कहा कि यहां पर कोई भूत का साया दिखाई देता है.

जब वो रात को सो रहे होते हैं तो ऐसे लगता है कि कोई उनके तख्त को उठा रहा है. आलम यह है कि अब हर कोई यहां ड्यूटी करने से कतराने लगा है. नौकरी के चलते पुलिसकर्मी भी मजबूर हैं कि वो इस मामले पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं. यहां कैंटीन चलाने वाले दीपक नाम के शख्स ने कहा कि यहां लगभग एक 8 फुट की महिला का साया घूमता है. मिली जानकारी अनुसार यहां कुछ दिनों पहले एक एसपीओ का ट्रांसफर हुआ था लेकिन जब उसे इन चीजों के बारे में जानकारी मालूम हुई तो वह इस चौकी को छोड़कर चला गया.

अस्पताल में लड़ाई-झगड़े के मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यहां पर पुलिस चौकी स्थापित की थी. तब से यहां ऐसी अजीबो-गरीब घटनाएं घटित हो रही है. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि ये महज एक इत्तेफाक है. नाम न छापने की शर्त पर यहां ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों का दबी जुबान में कहना है कि इन मौतों के लिए भूत-प्रेत ही जिम्मेदार है. यहां पर कार्यरत पुलिसकर्मी अब इस चौकी को यहां से हटाने की मांग पुलिस प्रशासन से कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!