रेलवे अधिकारी संग सात फेरे लेंगी वॉलीबॉल कप्तान निर्मल, बिना दहेज शादी समाज के लिए बनेगी नजीर

पानीपत | भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तान निर्मल तंवर शादी के बंधन में बंधने जा रही है. 27 जनवरी को निर्मल चरखी दादरी निवासी दीपक भाटी (रेलवे अधिकारी) के संग सात फेरे लेंगी. निर्मल के गांव आसन कलां (पानीपत) में मंगलवार को धूमधाम से हल्दी और बुधवार को मेहंदी की रस्म हुई. बिना दहेज के हो रहा यह विवाह समाज के लिए नजीर बनेगा.

Nirmal Tanwar Panipat

निर्मल तंवर ने 2019 में भारतीय वॉलीबॉल टीम की कमान संभाली थी और बतौर कप्तान भारतीय टीम को वह कई बार पदक दिलवा चुकी है. काठमांडू में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में बतौर कप्तान निर्मल ने भारतीय वॉलीबाल टीम को स्वर्ण पदक दिलाया था. इस जीत की खास बात यह थी कि फाइनल मैच में टीम हार की तरफ बढ़ रही थी तो निर्मल डेंगू होने के बावजूद मैदान में खेलने उतर गई थी.

रेलवे अधिकारी दीपक भाटी ने बताया कि वो अक्सर YouTube पर निर्मल तंवर को खेलते हुए देखते रहता था और तभी से वो उन्हें पसंद करने लगे थे. साल 2022 में निर्मल के परिवार वाले शादी के लिए रजामंद हो गए और रिश्ता पक्का कर विवाह की तारीख तय कर दी थी. निर्मल रेलवे में टीटी हेड के पद पर पुणे में कार्यरत हैं और रेलवे की टीम की कमान भी संभालती हैं जबकि दीपक भाटी मुंबई में तैनात हैं.

निर्मल तंवर की उपलब्धियां

  • 2019 में भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तान बनने का मौका मिला और सीनियर नेशनल एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता.
  • 2019 में कोरिया में आयोजित सीनियर एशियन चैंपियनशिप खेली.
  • 2019 में काठमांडू (नेपाल) में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में भारतीय वॉलीबाल टीम की कप्तानी करते हुए गोल्ड मेडल जीता.
  • 2020 में सीनियर नेशनल एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर जीता.
  • 2021 में भुवनेश्वर में आयोजित सीनियर नेशनल एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर जीता.
  • 2022 में तीसरे एवीसी चैलेंज कप में सिल्वर मेडल जीता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!