पानीपत में ससुराल गया मकान मालिक, किराएदार पति- पत्नी अलमारी से कैश निकालकर हुए फरार

पानीपत | हरियाणा के पानीपत शहर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किरायेदार ने कैश लूट कर फरार हो गए. चोरी की जब यह वारदात हुई तो उस वक्त घर पर कोई भी नहीं था. मकान मालिक अपने ससुराल गया था. वापस आकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी, चेक करने पर पता चला कि घर के अंदर रखी अलमारी से 1 लाख 35 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई है.

Chor Robbery Chori

चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में संजीव कुमार ने बताया कि वह न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है और कबाड़ी का काम करता है. वह घर में नीचे की और रहता है. पहली मंजिल पर रोहित ग्रोवर करीब 4 महीने से पत्नी सिमरन के साथ किराए पर रह रहा था.

चाबी बनाने वाले को लाए थे आरोपी

संजीव ने बताया कि जब उन्होंने आस- पड़ोस में इस बारे में पूछताछ की तो पता चला कि किरायेदार रोहित ग्रोवर ने गांव सिवाह निवासी ताला बनाने वाले संदीप सिंह को बुलाया था, लेकिन उसने हैंडल के ताले की चाबी नहीं बनाई. इसके बाद, वह उसे वापस छोड़ गया. इसलिए उसे शक है कि उसके पैसे रोहित और उसकी पत्नी सिमरन ने चुराए हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जांच पूरी होने के बाद ही चोरी की वारदात का खुलासा हो पाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!