हरियाणा में लड़कियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मुफ्त कॉलेज शिक्षा देगी मनोहर सरकार

पानीपत | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज पानीपत के समालखा में जन आशीर्वाद रैली में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने सूबे की बेटियों के लिए एक बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.80 लाख रूपए सालाना आमदनी वाले परिवारों की लड़कियों को प्राइवेट एवं सरकारी कालेजों में मुफ्त शिक्षा का लाभ दिया जाएगा. वहीं, 1.80 लाख से 3 लाख रूपए तक सालाना आमदनी वाले परिवारों की लड़कियों की कालेज की आधी फीस का भुगतान प्रदेश सरकार करेगी.

College Girls

सीएम मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि बेटियां पढ़- लिखकर अपने जीवन में नई ऊंचाइयों को छुए, यही हमारी कामना है. बेटियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हमारी सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के शैक्षिक संस्थानों में पढ़ने आने वाली लड़कियों को रोडवेज बस में मुफ्त सफर का भी लाभ दिया जा रहा है. इस संबंध में जल्द ही स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिन्हें दिखाकर लड़कियां फ्री बस सफर का लाभ उठा सकेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!