पानीपत में आयोजित निरंकारी संत समागम के लिए उत्तर रेलवे संचालित करेगा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें टाइम- टेबल

पानीपत | हरियाणा के पानीपत जिले में स्थित भोडवाल माजरी में 28- 31 अक्टूबर तक 76वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में रेलवे ने यात्रियों से निवेदन किया है कि वह इन ट्रेनों के हिसाब से अपने सफर की योजना बना सकते हैं.

Indian Railway Train

फिरोजपुर कैंट जंक्शन-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन

फिरोजपुर कैंट जंक्शन- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04662) फिरोजपुर कैंट जंक्शन से दो नवंबर 2023 से दोपहर 01.25 बजे रवाना होगी. ये रात 11.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (04661) नई दिल्ली से तीन नवंबर 2023 को शाम 4.55 बजे रवाना होगी और सुबह 4.55 बजे फिरोजपुर कैंट जंक्शन पहुंचेगी. दोनों तरफ इस ट्रेन का ठहराव फरीदकोट, कोटक पूरा ज., गंगसर जैतो, बठिण्डा जं., मानसा, बुढलाडा, बरेटा, जाखल जं., जींद जं., पानीपत जं., समालखा एवं भोडवाल माजरी स्टेशन पर होगा.

फिरोजपुर कैंट जंक्शन-दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन

फिरोजपुर कैंट जंक्शन- दिल्ली जंक्शन (04674) दो नंवबर 2023 को रात 11.30 बजे रवाना होगी. ये दिल्ली जंक्शन सुबह 10.05 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (04673) तीन नवंबर दिल्ली जंक्शन से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान करेगी. ये फिरोजपुर कैंट जंक्शन रात तीन बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ ये ट्रेन फरीदकोट, कोटक पूरा ज., गंगसर जैतो, बठिण्डा जं., रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी जं., नाभा, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, करनाल, पानीपत जंक्शन, समालखा एवं भोडवाल माजरी स्टेशन पर रुकेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी फिरोजपुर कैंट जंक्शन- दिल्ली जंक्शन ट्रेन

24 अक्टूबर 2023 को फिरोज़पुर कैंट जंक्शन-दिल्ली जंक्शन ट्रेन (02402) फिरोजपुर जंक्शन से दोपहर 1.25 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन दिल्ली जंक्शन पर रात 11.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (02401) 25 अक्टूबर 2023 दिल्ली जंक्शन से सुबह 04.45 बजे रवाना होगी. ट्रेन फिरोजपुर जंक्शन कैंट दोपहर 3.35 बजे पहुंचेगी.

इन ट्रेनों का दोनों साइड फरीदकोट, कोटक पूरा ज., गंगसर जैतो, बठिण्डा जं., रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी जं., नाभा, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, करनाल, पानीपत जंक्शन, समालखा एवं भोडवाल माजरी स्टेशन पर ठहराव रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!