कन्या राशि में हो चुकी है सूर्य और मंगल की युति, इन 3 राशि के जातकों को मिल रहा लाभ

ज्योतिष | एक निश्चित समय अंतराल के बाद ग्रहों का राशि परिवर्तन होता रहता है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक जाती है तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रहों के राजा सूर्य देव कन्या राशि में गोचर कर चुके हैं. वही कन्या राशि में पहले से ही मंगल ग्रह स्थित है, ऐसे में कन्या राशि में सूर्य और मंगल की युति बन रही है.

Jyotish

सूर्य और मंगल की युति की वजह से तीन राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे. जिन्हें अपने करियर में पद प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है.

यह भी पढ़े -  भगवान गणेश जी की पसंदीदा है ये तीन राशियां, प्रसन्न करने के लिए करें ये जरूरी उपाय

इन राशि के जातकों पर मेहरबान है सूर्य और मंगल

मेष राशि: मंगल और सूर्य का कन्या राशि में संयोग इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. बता दें कि यह गोचर आपकी कुंडली के छठे भाव में हो रहा है. ऐसे में आपको जल्द ही कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है. कारोबार के लिहाज से भी समय आपके अनुकूल रहने वाला है. साथ ही, रुका हुआ पैसा भी आपको वापिस मिलने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे है. परिवार में माहौल काफी खुशनुमा बना रहेगा. इस समय आपको दुर्घटना से बचना है.

यह भी पढ़े -  बुध और शुक्र की युति से होगा लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

कर्क राशि: इस राशि के तीसरे स्थान में सूर्य और मंगल की युति हो रही है. इस समय आप शत्रुओं पर विजय हासिल करते हुए दिखाई देंगे, साथ ही धन के आगमन के भी योग बन रहे हैं. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है, कारोबार में स्थिति आपके अनुकूल रहने वाली है. मंगल ग्रह को जॉब और एजुकेशन का स्वामी माना जाता है, जो लोग नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उन्हें जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  आज से अगले 7 दिन मौज करेंगे इन चार राशियों के जातक, मेहरबान रहेगी मां लक्ष्मी

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो चुका है. जल्द ही, आपके व्यापार में भी लाभ होने के योग बन रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है, आपको पुराने निवेश से भी काफी लाभ होने वाला है. सूर्य और मंगल की युति आपके लिए काफी फायदेमंद रहने वाली है, आपको हर कार्य में सफलता मिलती हुई दिखाई देगी.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!