रुह कंपा देने वाली वारदात, पति की निर्मम हत्या करवा लिखवा दी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट, ऐसे खुला राज

पानीपत । हरियाणा के पानीपत जिले से एक बेहद ही खौफनाक वारदात के खुलासे का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने बहन से मिलकर प्रेमी के हाथों अपने जीजा का मर्डर करवा दिया. इस पूरी वारदात का वीडियो बनाया गया. इसके बाद इस महिला ने प्रेमी के सामने शर्त रखी कि अगर वह उसके पति को भी मौत के घाट उतार देगा तो वह उससे शादी कर लेगी.

deatheat

लेकिन प्रेमी नहीं माना तो इस महिला ने उसे जीजा के मर्डर केस में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद भी जब प्रेमी मर्डर करने के लिए तैयार नहीं हुआ तो बहन के माध्यम से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जब आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खौफनाक साजिश और हत्या की परतों का खुलासा होता चला गया.

मूलरूप से करनाल के एक गांव का रहने वाला अशोक (मृतक), अपने भाई राजू के साथ भारत नगर में रहता था. अशोक की पत्नी सोनू और भाई राजू की पत्नी उषा दोनों सगी बहनें हैं. पांच साल पहले राजू एक फैक्टरी में नौकरी करता था और उसी जगह पर करसिधूं निवासी दीपक भी मालिक की गाड़ी पर ड्राइवर की नौकरी करता था. दोनों के बीच दोस्ती होने पर दीपक राजू के घर आने-जाने लगा.

इस दौरान दीपक और राजू की पत्नी उषा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. दूसरी ओर अशोक की पत्नी सोनू के भी किसी गैर मर्द के साथ अवैध संबंध थे. अशोक के नाम एक प्लाट था, जिस पर दोनों बहनों की नजर थी. प्लाट को हथियाने के लिए पहले दोनों बहनों ने दीपक की मदद से अशोक को रास्ते से हटाने की साज़िश रची.

साजिश के तहत 19 सितंबर की रात पत्नी सोनू ने पति अशोक को फोन कर कहा कि प्लांट के मामले में दीपक आपको कुछ प्रोपर्टी डीलरों से मिलने के लिए बुला रहा है लेकिन अशोक ने प्लाट न बेचने की बात कहकर मना कर दिया. इस पर पत्नी सोनू ने कहा कि काबड़ी रोड़ पर दीपक आपका इंतजार कर रहा है, एक बार मिल तो सकते हों. पत्नी की बात मानते हुए अशोक दीपक के पास गया और वह उसे नहर पर ले गया, जहां पर दीपक ने दो दोस्तों के साथ अशोक की हत्या कर दी और फिर शव को जलाकर नहर में फेंक दिया.

यह दी झूठी शिकायत

पुलिस को दी शिकायत में अशोक की पत्नी सोनू ने बताया था कि करसिधूं निवासी दीपक का उनके घर आना-जाना था. जून 2021 में उसके पति अशोक और दीपक के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. रंजिश के चलते 19 दिसंबर की रात को दीपक उसके पति को घर से बुलाकर ले गया था, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है.

13 जनवरी 2022 को दीपक उसके घर आया और उसने अशोक की हत्या करने की बात कही. दीपक ने उस हत्या का एक वीडियो भी दिखाया. पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए आरोपी दीपक को हिरासत में लिया तो पूरे मामले से पर्दा उठा और शिकायत देने वाली मृतक अशोक की पत्नी सोनू और उसकी बहन उषा भी इस मामले में दोषी पाए गए.

पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि दीपक के खुलासे के बाद दोनों आरोपी बहनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी ताकि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार व वाहन बरामद किए जा सकें. वहीं अशोक की हत्या में दीपक का साथ देने वाले दो अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!