आदमपुर में रिकार्ड मतदान के बाद हार जीत पर बहस चालू, जानें कौन हो सकता है दावेदार

हिसार | जिले के आदमपुर में रिकार्ड मतदान के बाद अब उम्मीदवारों की हार-जीत पर बहस चालू हो गई है. मतदान केंद्रों के बाहर बने बूथ पर मतदाताओं की भीड़ के आधार पर भाजपा जजपा गठबंधन और कांग्रेस उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. भाजपा यदि आदमपुर का रण जीतती है तो विधायकों के संख्या बल के आधार पर विधानसभा में वह मजबूत स्थिति में पहुंच जाएगी. फिलहाल भाजपा के 40 विधायक हैं. और भव्य के जीतने की स्थिति में इनकी संख्या बढ़कर 41 हो जाएगी. कांग्रेस के चुनाव जीतने की स्थिति में भाजपा जजपा गठबंधन को नए सिरे से अपनी रणनीति बनाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.

bhavaya bishnoi satender singh jai parkash kurdaram adampur by election

दुष्यंत की पगड़ी ने बनाया माहौल

मुख्यमंत्री के मंच पर शामिल उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी गठबंधन धर्म पूरी मजबूती और ईमानदारी के साथ निभाया. दुष्यंत ने अपनी पगड़ी उतार भव्य बिश्नोई के सिर पर रख दी और उन्हें जिताने की मार्मिक अपील की. इस अपील में दुष्यंत ने किसी तरह के किंतु-परंतु का इस्तेमाल नहीं किया, जिस कारण जजपा कार्यकर्ताओं में यह संदेश गया कि इस बार के रण में भव्य की मदद करनी है. भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देव, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, कृषि मंत्री जेपी दलाल, भाजपा महामंत्री चौधरी वेदपाल एडवोकेट, कृष्ण कुमार बेदी, राजीव जैन और राज्यसभा सदस्य कृष्णलाल पंवार के साथ मीनू बैनीवाल ने भाजपा-जजपा गठबंधन के हक में आदमपुर का माहौल बनाया.

व्य को कांग्रेस के जयप्रकाश से मिल रही थी टक्कर

कुछ दिन पहले तक आदमपुर में भव्य को कांग्रेस के जयप्रकाश जेपी से कड़ी टक्कर मिल रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आदमपुर रैली के बाद माहौल बदलता दिखाई देने लगा था. मुख्यमंत्री ने अपनी दुष्यंत चौटाला, जेल व बिजली के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के बीच के पास पिता-पुत्रों को घेरने के लिए आदमपुर की जनता को यह संदेश दे मंत्री रणजीत चौटाला और हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला की राह आसान बना दी बल्कि विधानसभा क्षेत्र में फंसा हुआ पेंच भी निकाल दिया.

भव्य यदि चुनाव और न ही कुमारी सैलजा, कैप्टन प्रचार के आखिरी दिन आदमपुर में जीतते हैं तो सरकार में हिसार का दबदबा बढ़ सकता है. साथ ही भाजपा-जजपा गठबंधन को मजबूती से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश आदमपुर में कांटे की टक्कर दिखाई मसाला होगा. हुड्डा और दीपेंद्र ने दिया था कि कुलदीप के प्रति उनको दी. जेपी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूरे जी-जान से चुनाव के गढ़ आदमपुर से चुनाव लड़ रैली के मंच पर उप मुख्यमंत्री जेपी और भाजपा-जजपा गठबंधन हारने की स्थिति में उनके विरोधियों भव्य बिश्नोई को भी आशीर्वाद देकर रहे भाजपा-जजपा गठबंधन के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई का यह दूसरा चुनाव है.

विधानसभा में विधायकों का संख्या बल

  • कुल विधायक: 90
  • बहुमत के लिए: 46
  • जजपा विधायक 10 (भाजपा सरकार के साथ गठबंधन)
  • निर्दलीय विधायक 7 (एक निर्दलीय भाजपा के विरुद्ध, बाकी छह भाजपा के साथ
  • भाजपा के पास कितना बहुमत 57
  • भाजपा के विधायकों की संख्या: 40
  • इनेलो विधायक 1 (अभय चौटाला)
  • कांग्रेस विधायक 31 (इनमें कुलदीप बिश्नोई इस्तीफा दे चुके)
  • हलोपा विधायक 1 (गोपाल कांडा भाजपा के साथ)

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!