कुलदीप बिश्नोई से वापस लिया गया ‘बिश्नोई रत्न’, इस वजह से लिया गया फैसला

हिसार | हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे और कांग्रेस पार्टी से आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने बड़ा झटका दिया है. बता दें कि हालिया कुछ दिनों में हुए कई घटनाक्रम की वजह से वो लगातार बिश्नोई समाज के निशाने पर बने हुए थे. इन मामलों को लेकर समाज की तरफ से कई बार पंचायतें भी हुई थी और कुलदीप बिश्नोई से स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया.

kuldeep bishnoi

बिश्नोई रत्न लिया वापस

वर्तमान में भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई का हाल ही में दो महिलाओं के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ये वीडियो उनके बेटे भव्य बिश्नोई और IAS परी बिश्नोई की सगाई समारोह का बताया जा रहा है और इस वीडियो में वो अपने परिचितों के साथ डांस करते हुए खुशियों को सेलिब्रेट कर रहे हैं.

इस वीडियो के बाद अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा से उन्हें निकाल दिया गया था और अब उनसे बिश्नोई रत्न भी वापस ले लिया गया है. बिश्नोई समाज ने उन पर समाज विरोधी आचरण, समाज के रीति- रिवाज, परम्परा और मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है.

नोटिस का नहीं दिया जवाब

बता दें कि पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान कुलदीप बिश्नोई का दो महिलाओं के साथ डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिस पर बिश्नोई समाज ने नोटिस देकर जवाब मांगा था लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. इसके बाद, बिश्नोई समाज ने कहा था कि भविष्य में समाज के किसी भी कार्यक्रम में उन्हें बिश्नोई रत्न से सम्मानित नहीं किया जाएगा. कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई वर्तमान में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!