हिसार की लोकसभा सीट पर BJP में दावेदारी तेज, कुलदीप बिश्नोई और सांसद बृजेंद्र के सामने चुनौती

हिसार | बीजेपी नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई दो दिवसीय हिसार दौरे पर हैं. कुलदीप ने अगला चुनाव हिसार लोकसभा क्षेत्र से लड़ने की इच्छा जताई है. ऐसे में कुलदीप की दावेदारी ने मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह के सामने चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. अभी तक हिसार संसदीय सीट से मौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह के अलावा किसी ने दावा नहीं किया था.

BJP

यहां से बिश्नोई की टिकट की दावेदारी इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि सांसद बृजेंद्र सिंह के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार को घेरते रहते हैं. वे सरकार में शामिल जेजेपी से गठबंधन तोड़ने और सरकार के कामकाज को लेकर सार्वजनिक मंचों से सलाह देते रहते हैं.

दुष्यंत और भव्य दोनों हारे

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला और कांग्रेस के टिकट पर पहला चुनाव लड़ रहे भव्य बिश्नोई को हराया था. बृजेंद्र सिंह पहले ही हिसार के अलावा किसी अन्य संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार कर चुके हैं.

कुलदीप ने अपने पिता की मौत के बाद लड़ा था लोकसभा चुनाव

कुलदीप ने अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल की मृत्यु के बाद हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. यह उपचुनाव 2011 में हुआ था. उस समय कुलदीप ने हजकां के टिकट पर इनेलो के अजय चौटाला और कांग्रेस के जयप्रकाश को हराया था. 2014 में बीजेपी- एचजेसी गठबंधन के तहत कुलदीप बिश्नोई मौजूदा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से लोकसभा चुनाव हार गए थे. वहीं, 2004 में कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के बेटे अजय चौटाला और सुरेंद्र सिंह को भिवानी लोकसभा क्षेत्र से हराया था. 2019 से बृजेंद्र सिंह बीजेपी के टिकट पर सांसद बने हैं.

राजस्थान को दूसरा घर समझता हू: कुलदीप

राजस्थान से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि मैं राजस्थान में कोई संभावना नहीं तलाश रहा हूं. कभी हमारा वोट कांग्रेस का था, अब मैं इसे बीजेपी से जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं. “मैं हिसार से ही लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं.” बाकी पार्टी जो भी आदेश देगी वो मान्य है. निःसंदेह हमें राजस्थान से बहुत प्यार मिल रहा है. हम राजस्थान को अपना दूसरा घर मानते हैं.

भूपेन्द्र खुद को भगवान मानते हैं: कुलदीप

कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी के गठबंधन पर कुलदीप ने कहा कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. वे आपस में लड़कर मर जायेंगे. हर आदमी खुद को सीएम मानता है. पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुडडा और दीपेन्द्र हुडडा खुद को भगवान मानते हैं. भूपेन्द्र जल्द ही जेल में नजर आएंगे. हिसार में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस से होगा क्योंकि अगर लोग विपक्ष में वोट करना चाहें तो उनके पास कोई विकल्प नहीं है. कुलदीप बिश्नोई और भूपेन्द्र हुड्डा के बीच छत्तीस का आंकड़ा है.

कुलदीप बिश्नोई करेंगे दो रैलियां 

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कुलदीप बिश्नोई हरियाणा और राजस्थान में दो बड़ी रैलियां करेंगे. एक रैली हरियाणा और दूसरी रैली राजस्थान में होगी. कुलदीप ने पिछले दिनों अमित शाह से मुलाकात की थी और दो रैलियों के लिए तारीख मांगी थी. कुलदीप अपनी एक रैली हिसार में करेंगे. बता दें कि बिश्नोई समाज को ओबीसी में शामिल कराने के लिए कुलदीप बिश्नोई ने पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!