हरियाणा के 16 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में सुबह से ही कई जिलों में बरसात देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने भी बरसात की संभावना को देखते हुए अधिकतर जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल गरज चमक के साथ बरसात होगी जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी. विभाग ने 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Barish Image

इन जिलों में होगी बरसात

आज दक्षिण और दक्षिण पूर्वी हरियाणा (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल) में भी बारिश हुई. वहीं, उत्तरी हरियाणा के जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत) में भारी बारिश की संभावना है. चंडीगढ़ में सुबह 7 बजे से ही भारी बारिश हो रही है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. तापमान में भारी गिरावट की भी संभावना है.

झज्जर में सुबह हो रही बरसात

झज्जर जिले में सुबह से बरसात हो रही है. करीब 4 घंटे से लगातार बूंदाबांदी देखने को मिल रही है जिस वजह से मौसम भी सुहाना बना हुआ है. साथ ही, लोगों को गर्मी से भी काफी हद तक राहत मिली है. गर्मी पडने की वजह से लोगों की हालत वैसे ही खस्ताहाल होती जा रही थी ऐसे में अब लोगों को काफी राहत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!