हरियाणा के मंत्री का बड़ा बयान, जंतर- मंतर पर बैठे खिलाडियों का किया समर्थन; पढ़े बृजभूषण को लेकर क्या बोले

चंडीगढ़ | भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहा पहलवानों का धरना लगातार नौवें दिन भी जारी है. बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत कई अन्य पहलवान महिला खिलाडियों के यौन शौषण को लेकर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. दोनों ओर से आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है और नित नए खुलासे सामने आ रहे हैं.

ranjeet chautala

हरियाणा के मंत्री को नहीं है शक्ल भी पसंद

इन सबके बीच हरियाणा की मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार में बिजली, उर्जा एवं जेल मंत्री तथा रानियां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला का कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में बिना देर किये जल्द न्याय होना चाहिए. बृजभूषण शरण को लेकर कहा कि सच पूछो तो मुझे इस आदमी की शक्ल भी पसंद नहीं है. उन्होंने जंतर- मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि विदेशों में हिंदुस्तान की शान बढ़ाने वाले इन खिलाड़ियों को जल्द- से- जल्द न्याय मिलना चाहिए.

सरकार को नहीं करनी चाहिए देरी

रणजीत चौटाला ने कहा कि न्याय के लिए जंतर मंतर पर बैठने से खिलाड़ियों और देश का अपमान हो रहा है. मेरी भारत सरकार से एक ही गुजारिश है कि इन खिलाड़ियों को न्याय मिलने में देरी नहीं होनी चाहिए. वहीं, बृजभूषण शरण सिंह को भी इस्तीफा देकर जांच में सहयोग करना चाहिए. आरोपित व्यक्ति को अपनी सफाई नहीं देनी चाहिए.

देश के सामने आए सच्चाई

इस पूरे मामले को लेकर बिजली मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को जल्द से जल्द इस प्रकरण पर संज्ञान लेने की जरूरत हैं ताकि देश के सामने सच्चाई आ सकें. धरना प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों ने ओलंपिक जैसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में मेडल जीते हैं, ऐसे में मोदी सरकार का फर्ज बनता है कि इन खिलाड़ियों के साथ यदि कहीं अन्याय हुआ है तो इसका साथ देकर इन्हें इंसाफ दिलाया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!