बड़ी अपडेट इलेक्शन कमीशन ने जारी की हरियाणा में चुनाव की तारीख जाने

सोनीपत l भारतीय चुनाव आयोग यानी इलेक्शन कमीशन आज प्रदेश के बरोदा हल्के में उपचुनाव आयोजित करवाने की घोषणा कर दी है और साथ ही इलेक्शन शेड्यूल भी जारी कर दिया है. जिसमें बरोदा उपचुनाव के लिए 9 अक्तूबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.चुनाव लड़ने हेतु नामांकन फॉर्म जमा करने की तारीख 16 अक्तूबर निर्धारित की है. हल्के में 3 नंवबर को मतदान होगा जिसका परिणाम 10 नवम्बर को घोषित कर दिया जाएगा.

Women Vote
लगातार 3 बार से बरोदा हल्के के विधायक श्रीकृष्ण हूड्डा का निधन हो जाने के कारण सीट खाली हो जाने से वहाँ उपचुनाव का आयोजन करवाया जा रहा है.वैसे तो जाट बाहुल्य यह हल्का भूपेंद्र सिंह हूड्डा के प्रभाव वाला माना जाता रहा है, परन्तु इस बार की चुनावी सरगर्मियां दूसरी तस्वीर भी सामने रख रही हैं.

इसलिए यह उपचुनाव काफी रोमांचक रहने वाला है,जो बीजेपी व कांग्रेस दोनों के लिए नए आयाम स्थापित करने वाला हो सकता है. अपितु स्थिति का वास्तविक पता तो 10 नवम्बर को ही चलेगा जब परिणाम घोषित होंगे,,तब तक केवल कयासों के सहारे ही चुनावी बैठकें हो रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!