सीसीटीवी में कैद हुई वारदात 11 साल के बच्चे ने बैंक से चुराए 20 लाख रूपये

जींद I हरियाणा के जींद  में स्थित पीएनबी बैंक से 20 लाख रूपये की चोरी की घटना सामने आयी है . इस घटना के अनुसार बैंक का कैशियर 20 लाख रूपये के 5 बंडल बनाकर रखे .तभी कुछ काम से वह कुछ देर के लिए ही अपने केबिन से बाहर गया . लेकिन शाम को उसने जब वह बंडल गिने तो उसमे से 20 लाख रूपये का एक बंडल कम था. इसके बाद बैंक मैनेजर को यह बात बताई  फिर दोबारा रूपये चेक किये गए तो फिर 20 लाख रूपये का एक बंडल कम था.

POLICE CHECKING AFTER CRIME

इसके बाद सीसीटीवी चेक किया गया. उसमे देखा गया कि जब कैशियर 20 लाख रूपये के बंडल बना रहा था. तो एक लड़का जिसकी उम्र करीब 11 साल कि होगी . वो काफी देर से कैशियर को देख रहा था और कैशियर के केबिन में जाते ही उसने एक 20 लाख रूपये का बंडल उठाकर अपने थैले में डाल लिया और बैंक के बाहर खड़े युवक जिसने मुँह पर मास्क लगाया था उसके साथ चला गया .

अब बैंक द्वारा इन दोनों युवक और 11 साल के बच्चे के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी है ताकि जल्दी जल्दी ये दोनों पुलिस कि पकड़ में आ सके . इस बच्चे ने चोरी कि घटना को मात्र 36 सेकंड में आजम दे दिया . पुलिस के अनुसार उन्होंने सी सी टीवी फुटेज चेक कि है और दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है जल्द ही दोनों पकड़े जायेंगे |

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!