पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने जजपा गठबंधन पर किया करारा प्रहार, अब कही स्पष्ट बातें

चंडीगढ़ | पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने गठबंधन को लेकर फिर से खुलकर कहा है. इस बार उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि भाजपा को अकेले ही गठबंधन छोड़कर अपनी सरकार बननी चाहिए क्योंकि जनता चाहती है कि BJP हरियाणा में दोबारा से आए. इसलिए भाजपा को गठबंधन का सहारा नहीं लेना चाहिए. बीरेंद्र के इस बयान से फिर जजपा नेताओं में टेंशन बढ़ चुकी है.

birender singh

अकेले लड़ना चाहिए चुनाव

इस दौरान उन्होंने कहा है कि चुनाव के लिए नहीं बल्कि राज्य में शासन करने के लिए गठबंधन हुआ है. चुनावी गठबंधन से बीजेपी को नुकसान हो सकता है. चुनाव अकेले लड़ना चाहिए. भाजपा में कोई खामी नहीं है, उसकी चुनावी रणनीति में खामी है. वह 2 अक्टूबर को आयोजित ‘मेरी आवाज सुनो’ कार्यक्रम के लिए प्रदेश की जनता को आमंत्रित कर रहे हैं. यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम है. अलग पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय बताएगा. हालांकि, इस कार्यक्रम में कांग्रेस के भी कुछ चेहरे नजर आए.

उन्होंने आगे कहा कि वह आज से नहीं बल्कि 52 साल से राजनीति में हैं. अब राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक विज्ञान विशेषज्ञों की मदद से गरीब वर्ग की पुरानी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. इसी प्रयास से वह लोगों के बीच पहुंचे हैं और पूरे प्रदेश में कार्यक्रम कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!