हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए हुआ महागठबंधन का ऐलान, 9 राजनीतिक दलों ने थामा एक- दूसरे का हाथ

चंडीगढ़ | हरियाणा में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) होंगे, जिसे देखते हुए 9 राजनीतिक दलों द्वारा गठबंधन की घोषणा की गई है. कुरुक्षेत्र में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार सैनी के आवास पर इस विषय में एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें 9 राजनीतिक दलों ने एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की.

Election

मीडिया से बातचीत के दौरान लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और भीमराव अंबेडकर के पोते की पार्टी ग्लोबल रिपब्लिकन पार्टी समेत 9 पार्टियों ने महा गठबंधन का ऐलान किया और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन 8 जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, 29 सितंबर तक मेहरबान रहेंगे इंद्रदेव

इन मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव

इस मौके पर राजकुमार सैनी ने बताया कि हाल ही में देश में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में भी देश की छोटी- बड़ी 100 पार्टियों ने इंडिया गठबंधन को बिना शर्त समर्थन दिया था. महागठबंधन की तरफ से जातिगत जनगणना के अनुसार 100% आरक्षण, जनसंख्या के अनुपात में मनरेगा को किसान व मजदूर से जोड़ना, एक परिवार एक रोजगार, नौकरी मिलने तक 10 हजार महीना बेरोजगारी भत्ता, विधवा महिला, विकलांग और बुजुर्गों को 5 हजार पेंशन समेत कई मुद्दों पर चुनाव लड़ने के बारे में रणनीति तैयार की गई.

यह भी पढ़े -  हिसार ITI में आज आयोजित होगा रोजगार मेला, सभी ट्रेड में आईटीआई पास आउट उम्मीदवार ले हिस्सा

ये पार्टियां हुई गठबंधन में शामिल

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस महागठबंधन में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी, भारतीय वीर दल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ग्लोबल रिपब्लिकन पार्टी, लिबरल सोशलिस्ट पार्टी, भारतीय जनराज पार्टी, राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी और सर्वजन लोकशक्ति पार्टी शामिल हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!