5100 बुढ़ापा पेंशन के मुद्दे पर CM खट्टर ने कहा- यह हमारी सरकार JJP की नही, सीएम की दो टूक

चंडीगढ़ | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चला रही दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) को सीएम मनोहर लाल ने अपने एक बयान से ठेंगा दिखाया है. दोनों पार्टियों के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत, बुढ़ापा पेंशन 5100 रूपए करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और जजपा इसमें सहयोगी पार्टी की भूमिका में हैं. हमने कभी उनकी 5100 रूपए बुढ़ापा पेंशन देने की बात नहीं मानी थी.

cm and dushant

कोई राजनीतिक दबाव नहीं

चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमारी पार्टी जजपा के किसी तरह के राजनीतिक दबाव में नहीं है. हमने 3 हजार रुपए मासिक पेंशन का वादा किया था, जिसे हम हर हाल में पूरा करेंगे. हमने कभी 5100 रूपए पेंशन देने का वादा नहीं किया था. सीएम के इस बयान ने 5100 रूपए मासिक पेंशन के मुद्दे पर बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही दुष्यंत चौटाला की JJP पार्टी के सारे मंसूबों को फेल कर दिया है.

जो पूरा हो सकें, वहीं वादा करते हैं

हरियाणा के सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी वहीं वादा करती है जिसे पूरा किया जा सके. हमने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 3 हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन का वादा किया था. फिलहाल, 1 अप्रैल से 2,750 रूपए पेंशन मिलना शुरू हो गई है और उचित समय पर बढ़ोतरी कर इसे 3 हजार रुपए कर दिया जाएगा. अगर किसी दल ने 5,100 रूपए का वादा किया था तो वह उनकी अपनी बात है.

मुख्यमंत्री के तेवरों से स्पष्ट हो रहा है कि पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है और किसी तरह के राजनीतिक दबाव में आए बिना आगे बढ़ने की योजना बना रही है. हालांकि, कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि यह रिश्तों का गठबंधन है, चलता रहें तो अच्छा है.

दीपेंद्र हुड्डा ने साधा निशाना

वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा है कि हम तो पहले दिन से कह रहे हैं! 5100 पेंशन, रोजगार का वादा सब ड्रामा था. BJP- JJP का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम सिर्फ जनता को लूटना है. धीरे- धीरे जजपा वालों की सच्चाई हरियाणा की जनता के सामने आ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!