सुरजेवाला का आरोप: हरियाणा सरकार ने कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा छुपाया, जनता के साथ किया खिलवाड़

चंडीगढ़ | कोरोना महामारी के आंकड़ों को लेकर विपक्ष द्वारा समय-समय पर सरकार को घेरा गया. विपक्षी नेताओं द्वारा लगातार इस बात के आरोप लगाए गए कि सरकार ने कोविड-19 से जुड़े आंकड़ों को जनता से छुपाने का काम किया. वही सरकार ने विपक्ष के तमाम आरोपों को खारिज किया. अब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Webp.net compress image 4

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि खट्टर सरकार ने प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की असल संख्या को छुपाया है. उन्होंने कहा कि आंकडे छिपाने से सच्चाई नहीं छुप पाएगी और क्या मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इसकी जिम्मेदारी लेंगे. भाजपा सरकार को समझना चाहिए की आंकड़ों को छुपाने से सच्चाई नहीं छुप सकती और हरियाणा की समझदार जनता को वो मूर्ख नहीं बना पाएंगे जिन्होंने श्मशान घाटों पर लगी लाइनों को स्वयं देखा है. भाजपा-जजपा सरकार ने हरियाणा की जनता के साथ खिलवाड़ किया है.

सुरजेवाला ने कहा कि भारत सरकार के सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम द्वारा अप्रैल 2020 से मई 2021 तक पंजीकृत मामलों की पिछले वर्ष की तुलना करने से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश सरकार ने अपने कोरोना कुप्रबंधन पर पर्दा डालने के लिए कोरोना मृतकों की संख्या को 60,397 घटाकर केवल 8,303 दिखाया जो कोरोना के आधिकारिक रिपोर्ट किए गए आंकड़े का 7.3 गुना है.


सुरजेवाला ने हरियाणा प्रदेश को लेकर कोविड-19 ने तमाम तरह के आंकड़े पेश करके इस बात को सिद्ध करने का प्रयास किया गया कि सरकार ने असल आंकड़ों को छुपाने का काम किया. सुरजेवाला के पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष की तुलना में हरियाणा में सबसे ज्यादा 28,276 मौतें अप्रैल 2021 और 46,108 मौतें मई 2021 में दर्ज हुई, जो दूसरी लहर के साथ सीधा मेल खाता है. मई 2021 में 5,148 के पंजीकृत कोरोना सूची की तुलना में 46,283 अतिरिक्त मौतें दर्ज हुई, जो सरकार ने 9 गुना कम दर्शाई. प्रदेश के भीतर चल रहे टीकाकरण की रफ्तार को भी सुरजेवाला ने कम बताया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार द्वारा समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो राज्य में तीसरी लहर का कहर देखने को मिल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!