CM खट्टर ने इंद्रा गांधी यूनिवर्सिटी रेवाड़ी में की घोषणा, 17 सितंबर तक मनाया जाएगा शिक्षा पर्व 

रेवाड़ी । गुरु-शिष्य परंपरा को मजबूत करने के लिए शिक्षक दिवस का मौका हम सबके लिए खास होता है. 5 सितंबर का दिन एक ऐसा दिन होता है जब हम अपने गुरुओं के द्वारा किए गए मार्गदर्शन और ज्ञान के बदले हम उन्हें श्रद्धा से याद करते हैं. यह सब अपने गुरु के प्रति आदर-सम्मान दर्शाना होता है. भारतीय जीवन-दर्शन में गुरुओं को ईश्वर से भी बढ़कर बताया गया है. 

CM

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रेवाड़ी की इंद्रा गांधी यूनिवर्सिटी में घोषणा की है कि हरियाणा में शिक्षक दिवस को आगमी 17 सितम्बर तक शिक्षा पर्व के रूप में मनाया जाएगा. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है इस वजह से यह पर्व 17 सितम्बर तक चलेगा. साथ ही कहा कि यह पर्व शिक्षकों के सम्मान के लिए समर्पित रहेगा. 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!