बजरंग पूनिया के सम्मान समारोह में झज्जर पहुंचे सीएम मनोहर लाल, जिले को दी करोड़ों रुपए की सौगात

झज्जर । हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी टोक्यो ओलम्पिक में देश के लिए कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया के पैतृक गांव खुड्डन में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. मुख्यमंत्री का यहां पहुंचने पर सभी ग्रामवासियों ने दिल खोलकर स्वागत किया. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए समारोह स्थल के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. इस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ खेल मंत्री संदीप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा भी उपस्थित रहे.

cm inaugaration crowd

इससे पहले माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने झज्जर जिले के गांव समसपुर माजरा में करीब साढ़े 18 एकड़ भूमि पर विकसित किए जा रहे ऑक्सीवन सहित अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात जिलावासियों को दी. डीसी श्याम लाल पूनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिलें के लिए गांव समसपुर माजरा में करीब साढ़े 18 एकड़ भूमि पर विकसित आक्सीवन , गांव शाहपुर मलिक ,तलाव व रेवाड़ी खेड़ा में विकसित किए जा रहे चार आक्सीवन , सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के साथ गांव सिलानी केशो में स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में लड़कों के होस्टल का शुभारंभ किया. इसके साथ ही गांव बेरी में नवनिर्मित 33 केवी सब स्टेशन व सौलधा गांव में बने 33 केवी सब स्टेशन का भी उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस दौरान झज्जर जिले को करीब 21.35 करोड़ रुपए से अधिक विकास योजनाओं की सौगात प्रदान की. आक्सीवन में मुख्यमंत्री ने पंचवटी लगाकर पौधारोपण करते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया. डीसी श्याम लाल पूनिया ने बताया कि समसपुर माजरा में हैलीपेड पर प्रशासन की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया. उसके बाद विभिन्न योजनाओं का सिलेसिलेवार उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री बजरंग पूनिया के पैतृक गांव खुडडन में पहुंचे.

सम्मान समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस बार ओलंपिक व पैरालंपिक खेलों में देश व प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का गौरव बढ़ाया है. हमारे हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों के घरों में हरियाणा सरकार अब खुलकर धन वर्षा कर रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस दौरान पहलवान बजरंग पूनिया को टोक्यो ओलम्पिक में पदक जीतकर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!