रेवाड़ी- महेंद्रगढ़ मार्ग की बदलेगी हालत, इस दिन शुरू होगा निर्माण कार्य; इन गांवों को होगा फायदा

रेवाड़ी | लंबे समय से बदहाल रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ मार्ग की स्थिति जल्द ही सुधरने वाली है. लोक निर्माण विभाग सड़क एवं भवन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. करीब 29 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. संभवत: जून में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Four Lane Highway

व्यस्तम सड़कों में से एक है मार्ग

ज्ञात हो कि रेवाड़ी- महेंद्रगढ़ सड़क व्यस्ततम सड़कों में से एक है लेकिन लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे कई जगह गड्ढे हो गए हैं. आए दिन गड्ढों के कारण वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. क्षेत्र की जनता की ओर से कई बार संबंधित विभाग से लेकर जनप्रतिनिधियों को भी सड़क की समस्या से अवगत करा चुके हैं. इसके बाद भी, समस्या जस की तस बनी रही. लंबे समय के बाद विभाग ने इस सड़क के सुधार की सुध ली है.

विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण एजेंसी को वर्क ऑर्डर दे दिया गया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जून के पहले सप्ताह में इस सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा.

महेंद्रगढ़ गेट तक बनाया जाएगा फोरलेन

रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ गेट तक बनने वाली सड़क फोर लेन होगी, जिसके लिए अलग से बजट रखा गया है. बताया जा रहा है कि शहर में ट्रैफिक का दबाव अधिक होने के कारण गेट तक इस सड़क को फोर लेन बनाया जा रहा है. यह बजट करीब नौ करोड़ रुपए का होगा. इसके बाद, महेंद्रगढ़ गेट से कनीना तक निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए करीब 20 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है.

इन गांवों को होगा फायदा

इस रोड के बनने से नांगल मूंदी, देहलावास गुलाबपुरा, चौकी नंबर-2, बुड़ौली, सीहा, मसीत, औलात, डहीना, जैनाबाद, कंवाली और अन्य गांवों में जाने वाले लोगों को फायदा होगा.विभाग द्वारा जून में प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा. महेंद्रगढ़ रोड का निर्माण कार्य जून में शुरू होगा. इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस सड़क की अनुमानित लागत करीब 29 करोड़ रुपये होगी. टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!