हरियाणा में धुंध और कोहरे के चलते अगले एक सप्ताह तक रद्द रहेगी ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

रेवाड़ी | हरियाणा में जनवरी के तीसरे सप्ताह में भी हाड कपा देने वाली ठंड पड़ रही है. शीतलहर के साथ ही कई जिलों में धुंध और गणा कोहरा छाया हुआ है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है. ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.

Train Cancelled

हरियाणा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया

घणी धुंध और कोहरे के चलते रेलवे की ओर से अगले 7 दिनों के लिए 7 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें रेवाड़ी के रास्ते होकर गुजरती है. प्रदेश के कई जिलों में लगातार ठंड का प्रकोप बना हुआ है, जिससे जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है.

रद्द ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 04469, रेवाड़ी- दिल्ली स्पेशल ट्रेन 21 से 28 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 19701, जयपुर- दिल्ली कैंट ट्रेन 20 से 27 जनवरी तक को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 19702, दिल्ली कैंट- जयपुर ट्रेन 22 से 29 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14727, श्रीगंगानगर- तिलक ब्रिज ट्रेन 20 जनवरी से 27 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14737, भिवानी- तिलक ब्रिज ट्रेन 21 से 28 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14738, तिलक ब्रिज- भिवानी ट्रेन 21 से 28 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 14728, तिलक ब्रिज- श्रीगंगानगर ट्रेन 21 से 28 जनवरी तक रद्द रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!