CBSE अब साल में दो बार आयोजित करेगा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, इस आधार पर तैयार होगा रिजल्ट

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बोर्ड इस साल से साल में दो बार 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा की व्यवस्था लागू करेगा. यानि शैक्षणिक सत्र 2024- 25 पहला बैच होगा, जिसके स्टूडेंट्स को साल में दो बार बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

School

शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई बोर्ड साल में दो बार परीक्षा का आयोजन करेगा. हालांकि, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए दोनों बार परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य नहीं होगा. उन्होंने बताया कि एक बार अवसर मिलने के डर से होने वाले तनाव को घटाने के लिए यह विकल्प पेश किया जा रहा है. यदि कोई स्टूडेंट पहली बार के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो वह दूसरी बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

इस आधार पर तैयार होगा रिजल्ट

इस साल जो स्टूडेंट्स कक्षा दसवीं और बारहवीं में आएंगे, उन्हें अपनी पहली बोर्ड परीक्षा देने का मौका इसी वर्ष नवंबर- दिसंबर 2024 में मिल सकता है. इसके बाद उनकी दूसरी बोर्ड परीक्षा फरवरी- मार्च 2025 में होगी. दोनों परीक्षाओं में बैठने वाले स्टूडेंट्स का बेस्ट स्कोर ही लिया जाएगा और उसी स्कोर के आधार पर रिजल्ट की मेरिट बनेगी. नया सत्र शुरू होने से पहले साल में दो बार परीक्षा का पूरा खाका तैयार हो जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत आगामी शैक्षणिक सत्र तक सभी कक्षाओं की नए पाठ्यक्रम की किताबें मुहैया कराएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!