रेवाड़ी के कोसली सिविल अस्पताल में मिलेगी इन बीमारियों के टेस्ट की सुविधा, प्राइवेट लैब के खर्चे से मिलेगा छुटकारा

रेवाड़ी | हरियाणा के सरकारी अस्पतालों (Haryana Govt Hospital) में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में रेवाड़ी जिले के कोसली स्थित सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां पहुंचने वाले मरीजों को अब विभिन्न प्रकार की बीमारियों के टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब तक भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

CGHS Health Doctor Hospita

डॉ नरेन्द्र की मेहनत लाई रंग

बता दें कि एसएमओ डॉ विशाल राव के नेतृत्व में डा नरेन्द्र सिंह व मेडिकल आफिस के अथक प्रयासों से झाड़ली अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उपकरण प्रदान किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में सीएसआर के तहत उपकरण उपलब्ध कराने में डॉ नरेन्द्र सिंह द्वारा की गई मेहनत रंग लाई है. सीएसआर के तहत स्वीकृत राशि के अंतर्गत इन सभी मशीनों के ऑर्डर प्लेस हुए थे.

इन बीमारियों के टेस्ट की मिलेगी सुविधा

अब मरीजों को सिविल अस्पताल में रक्त जांच के साथ ही लीवर, किडनी व शुगर सीबीसी, एलएफ़टी, केएफ़टी, प्लेटलेट्स गणना, ब्लड ग्लूकोज़ हेक्सोकाइनेस की जांच करा सकेंगे. जिसके लिए बायोकेमिस्ट्री एनालाइज़र व स्वचालित हिमेटोलॉजी एनालाइजर लगाई जा चुकी है.

डॉ राव ने कहा कि सिविल अस्पताल में कई बीमारियों के टेस्ट के लिए मशीन स्थापित हो गई है. अब मरीजों को जांच के लिए रेवाड़ी या फिर प्राइवेट अस्पतालों का रूख नहीं करना पड़ेगा. इससे इलाज के लिए पहुंचने वाले हजारों लोगों को फायदा पहुंचेगा. उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!