रेवाड़ी में हजारों की संख्या में मंडी में सरसों लेकर पहुंचे किसान, जाम से छूटे पसीने; लगी लम्बी कतारे

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिला में सरकार द्वारा दो दिनों तक सरसों की सरकारी खरीद किये जाने के दूसरे दिन भी हजारों की संख्या में किसान रेवाड़ी, बावल और कोसली की अनाज मंडियों में सरसों की ट्रॉलियां लेकर पहुंचे. सुबह छह बजे से पहले ही काउंटर पर टोकन कटवाने के लिए लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. कई किसान गुरुवार की रात से ही ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सरसों लेकर अनाज मंडी के बाहर सुबह का इंतजार करते रहे. गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को जाम की स्थिति कम रही.

mustered mandi sarso

मंडी का मुख्य गेट घंटों रहा जाम

रात से ही सरसों लेकर पहुंचे किसान मंडी में घुसने के लिए ट्रैक्टर- ट्राली से होड़ लगाते रहे. इस दौरान बाजार के मुख्य गेट पर जाम लग गया. एक ओर टोकन कटवाने के लिए किसानों की दो लंबी कतारें लगी. दूसरी ओर भरी और खाली ट्रैक्टर ट्रालियों के चलने से अफरातफरी मच गई. पुलिस ने व्यवस्था बहाल करने का भरसक प्रयास किया.

कर्मचारी सात बजे टोकन काटने पहुंचे

सरसों की बिक्री के लिए मात्र दो दिन का समय दिए जाने के कारण किसान रात से ही फसल लेकर मंडी पहुंच गए. 7 बजे टोकन काटने पहुंचे कर्मचारी तब तक सैकड़ों किसानों की लंबी कतार लग चुकी थी. 7 पुरुषों के टोकन के बाद एक महिला का टोकन काटा जा रहा था.

देर रात तक खरीदारी चलती रही

मंडी में गुरुवार देर रात तक खरीद प्रक्रिया चलती रही. हालांकि, सात बजे के बाद टोकन काटना बंद कर दिया गया. जिन किसानों की सरसों मंडी में पहले पहुंचती थी, उनकी खरीद की गई. गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी खरीद एजेंसी हैफेड व्यापारियों के माध्यम से सरसों की खरीद करेगी.

खुले नाले में फंसा कैंटर

जाम व वाहनों की तेज रफ्तार के कारण न्यू अनाज मंडी के दो नंबर गेट के सामने नेहरू पार्क के बाहर वर्षों से खुला पड़ा नाला वाहन चालकों के लिए आफत बन गया. सुबह इसी नाले में एक कैंटर फंस गया. इस कारण घंटों की मशक्कत के बाद उन्हें दूसरे ट्रॉली के जरिए बाहर निकाला गया. इस नाले पर ढक्कन नहीं है. इसे कई सालों से कवर नहीं किया गया है. गनीमत रही कि कैंटर में यात्री नहीं थे और सरसों बेचकर खाली जा रहा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!