कोसली रेलवे पुल का परीक्षण हुआ पूरा

कोसली ।  लोक निर्माण विभाग कोसली द्वारा कोसली डैमेज आर ओ बी (रेलवे पुल) का नॉन डिस्ट्रक्टिव परीक्षण आज पूरा कर लिया गया। यह परीक्षण कार्य दिल्ली से आयी केंद्रीय अनुसंधान संस्थान के प्रोजेक्ट लीडर सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट एस एस गहरवार के नेतृत्व में टीम ने पूरा आज पूरा किया। कोसली लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता युद्धवीर सिंह ने बताया कि 17 अगस्त से पुल का परीक्षण कार्य जारी हुआ था जो कि आज पूरा हो गया, पिछले 5 दिनों से लोड परीक्षण चल रहा था जिसके कारण पुल पर यातायात बन्द किया गया था.

flyover bridge pul highway

आज लोड टैस्ट पूरा होने के बाद हाईट बैरिकेट लगाकर फिलहाल केवल हल्के वाहनों के लिए पुल पर यातायात शुरू किया जाएगा। वाहनों की आवाजाही रात 12 बजे के बाद आरम्भ कर दी जाएगी। अभी भारी वाहनों के लिए पुल बन्द रहेगा, भारी वाहनों का आवागमन परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद पुल में जरूरी सुधार कर ही सम्भव हो पायेगा। उल्लेखनीय है कि पिछले पांच दिन से पुल बन्द करने से पूरे इलाके को व वाहन चालकों को बेहद परेशानी के बाद पुल के चालू होने से राहत मिलेगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!