राशन कार्ड को आधार से लिंक करो, पाओ मुफ्त राशन, फिर राशन कार्ड की नही है जरूरत

रेवाड़ी I आम जन जीवन के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. अब राशन डिपो से राशन लेना बहुत ही आसान हो गया है. अब उपभोक्ताओं को राशन लेने के लिए डिपो पर राशन कार्ड लेकर जाने की जरूरत नही है. उपभोक्ता बिना राशन कार्ड के भी राशन डिपो से मुफ्त में अपना राशन ले सकते हैं. इसके लिए उपभोक्ताओं को बस एक काम करना होगा. सभी उपभोक्ताओं को राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करना होगा. इसके बाद राशन लेने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता नही होगी. आधार कार्ड से उपभोक्ता का राशन कार्ड नम्बर पता चल जाएगा, और राशन मुफ्त में मिल जाएगा.

Ration Depot

सरकार ने निभाया अपना वचन
लोकडाउन में सरकार ने कहा था कि जिनके पास राशन कार्ड नही है उन्हें भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जाएगा. अपने वचन का पालन करते हुए भारत सरकार दिल्ली , अन्य राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में मुफ्त में राशन उपलब्ध करवा रही है. केंद्र सरकार के अनुसार, उन लोगों को जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, 5 किलो मुफ्त गेंहू या चावल और एक किलो दाल उपलब्ध कराया जा रहा है. भारत सरकार की यह योजना केवल नवंबर माह तक ही चलेगी. जो लोग नवम्बर माह तक अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लेंगे उन्हें आगे भी मुफ्त में राशन मिलता रहेगा.

Ration Depot

योजना को 3 माह तक बढ़ाए जाने का अंदेशा
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने दस राज्यों के मुख्यमंत्री से प्रार्थना की है कि मुफ्त में राशन उपलब्ध कराने की योजना को आने वाले 3 महीनो के लिए बढ़ा दिया जाए. ऐसे में यह जनकल्याण कारी योजना 3 महीनों के लिए बढ़ाई जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!