रेवाड़ी: आवारा कुत्तों के हमले से एक महिला की मौत, तीन लोग घायल

रेवाड़ी | जिले के गांव दड़ौली व फतेहपुरी में कुत्तों के झुंड ने एक महिला सहित चार लोगों पर हमला कर दिया था. जिसमें कुत्तों द्वारा नोंचे जाने के कारण महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों ने हमला करने वाले एक कुत्ते को मार डाला तथा तीन गांव से भाग गए.ग्रामीणों ने भागे कुत्तों की भी तलाश की, लेकिन पता नहीं लग पाया. कुत्तों द्वारा नोंचे जाने की घटना के बाद से गांव में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्राम पंचायत की ओर से आवारा कुत्तों के हमले से बचने के लिए ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.

Webp.net compress image 18

प्राप्त सूत्रों के मुताबिक गांव फतेहपुरी में गुरुवार को चार कुत्तों का झुंड एक मरी हुई भैंस को नोंच रहा था. इसी दौरान वहां से गांव फतेहपुरी निवासी धनपति देवी रास्ते से गुजर रही थी तथा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया. कुत्तों ने धनपति देवी को बुरी तरह नोंच डाला. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर महिला को कुत्तों से छुड़ाया. इसके बाद कुत्ते गांव की तरफ निकल गए तथा रास्ते में गांव निवासी दिनेश, रोहताश व नेतराम पर भी हमला कर दिया तथा नोंच भी डाला. ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर कुत्तों को भगाना शुरू किया तो कुत्तों का झुंड गांव दड़ौली की ओर निकल गया. रास्ते में कुत्तों ने गांव दड़ौली निवासी सतबीर सिंह पर हमला कर काट लिया था.

झुंड के एक कुत्ते को मारा

ग्रामीणों ने घेरा बंदी कर झुंड के एक कुत्ते को मार डाला, जबकि तीन कुत्ते खेतों की ओर भाग गए. ग्रामीणों ने सभी घायल ग्रामीणों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां धनपति देवी को मृत घोषित कर दिया तथा नेतराम व सतबीर को अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घायलों की हालत अभी ठीक बताई जा रही है. तीन कुत्तों के अभी भी खुले घूमने के कारण दोनों गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!