जोधपुर से गोरखपुर वाया अयोध्या होकर संचालित होगी स्पेशल ट्रेन, हरियाणा के इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

रेवाड़ी | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त से जोधपुर से गोरखपुर वाया अयोध्या के बीच एक स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है. यह ट्रेन राजस्थान के डीडवाना, नागौर, जोधपुर और चुरू जिले से होते हुए 7 फेरे पूरे करेगी.

Train Railways

ये रहेगा शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 04829, जोधपुर- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त से 26 सितंबर तक हर वीरवार को 16:15 बजे जोधपुर से रवाना होकर शुक्रवार को 20:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

इसी तरह ट्रेन नंबर 04830, गोरखपुर जोधपुर- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अगस्त से 27 सितंबर तक हर शुक्रवार सुबह 11:25 बजे गोरखपुर से रवाना होकर रविवार सुबह 4 बजे जोधपुर आगमन करेगी. इस ट्रेन में एक सेकंड सहित 4 थर्ड एसी कोच, 11 द्वितीय शयनयान, दो साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन मेड़ता रोड़, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!