हरियाणा के इस शहर की कॉलोनियों की गलियों और मकानों को मिलेगी पहचान, आवंटित होंगे नंबर

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी शहर की कॉलोनियों की गलियों और मकानों को नंबर आवंटित करने की योजना बनाई गई है. इस विषय में वित्त समिति की बैठक का आयोजन होगा, जिसके बाद सर्वे का काम शुरू करवाया जाएगा. बता दें कि शहर में 20 से ज्यादा कॉलोनिया ऐसी हैं, जिनकी गलियों और मकानों की पहचान नहीं हो पाई है.

Unauthorised Colonies

हाउस मीटिंग में बन चुकी सहमति

नगर परिषद द्वारा अब इन गलियों और मकानों को पहचान दिलाने की कवायद शुरू कर दी गई है. हाल ही में, हाउस मीटिंग में इस उत्सव को पास किया जा चुका है. कुछ दिनों बाद होने वाली वित्त समिति की बैठक के बाद सर्वे का काम करवाया जाएगा. पिछले काफी दिनों से इन गलियों में रहने वाले निवासियों के सामने ऐसी समस्या सामने आ रही थी, क्योंकि इनके नंबर नहीं होने से न तो नौकरी से जुड़े कॉल लेटर पहुंच पा रहे थे, ना ही पुलिस भी इन पतों को सही से ढूंढ पा रही थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में समाज को सशक्त संदेश दे गई ये शादी, दहेज में मिलें 11 लाख रूपए लौटाकर मात्र 1 रूपये में किया विवाह

वैध होने के बावजूद नहीं मिली पहचान

शहर के 31 वार्डों में दर्जन भर से ज्यादा कालोनियां ऐसी हैं, जो 20 वर्ष से ज्यादा समय से वैध की जा चुकी हैं. यहाँ सभी सुविधाएं भी हैं, लेकिन गलियों और मकानों की पहचान नहीं हो पाई है. इनमें कुतुबपुर, उत्तम नगर, हंस नगर, विजय नगर, आजाद नगर, मधु विहार और शिव नगर जैसे इलाके शामिल है.

यह भी पढ़े -  रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, 16 दिसंबर को रद्द रहेगी ये ट्रेनें; रूट डायवर्ट से चलेगी दिल्ली- जैसलमेर एक्सप्रेस

इस विषय में जानकारी देते हुए नगर परिषद के ईओ संदीप मलिक ने बताया कि शहर की कॉलोनियों की गलियों और घरों को पहचान दिलाने के लिए हाउस की बैठक में प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे सब की सहमति के बाद पास कर दिया गया है. आगामी वित्त कमेटी की बैठक में इस पर अंतिम मोहर लगाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit