रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, 2 साल बाद इस रुट पर फिर से शुरू हुआ ट्रेनों का संचालन

रेवाड़ी । रोहतक- रेवाड़ी के बीच ट्रेन का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. कोविड-19 की शुरुआत से ही बंद रेवाड़ी- रोहतक रेलवे लाइन पर फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. दो साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली रेल मंडल ने इस रुट पर सुबह व शाम को स्पेशल अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन के जरिए ही आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए एक बार फिर से राहत प्रदान हुई है.

TRAIN RAILWAY STATION

रेलवे के चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर पंकज राजपाल ने बताया कि कोरोना की वजह से बंद हुई इस ट्रेन का संचालन दोबारा से शुरू होगा. उन्होंने बताया कि ट्रेन के दोबारा शुरू होने से रेवाड़ी और रोहतक के बीच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सफर काफी सुगम होगा. रविवार के दिन इस ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा. यह ट्रेन रेवाड़ी से रोहतक तक का सफर 1 घंटे 23 मिनट में पूरा करेगी.

रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन रोहतक से रविवार को छोड़कर रोजाना सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर चलकर अस्थल बोहर स्टेशन पर 5:13 बजे, डीघल 5:25 बजे, झज्जर 5:44 बजे, माछरौली 5:44 बजे, गोकलगढ़ 6:17 बजे और रेवाड़ी 6:28 बजे पहुंचेगी. शाम को यह ट्रेन रविवार को छोड़कर रोजाना 7:50 बजे रेवाड़ी से रोहतक के लिए रवाना होगी. यात्रियों के लिए हर स्टेशन पर टिकट की व्यवस्था होगी.

रोहतक रुट पर नहीं चल पाई थी ट्रेन

बता दें कि मार्च 2020 में कोविड-19 की पहली लहर के चलते लगें लॉकडाउन से देशभर में ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था. रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली ट्रेनों को भी बंद कर दिया गया था. लेकिन धीरे-धीरे हालात सामान्य होने पर अन्य रूटों पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया था लेकिन रोहतक रुट पर एक भी ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हुआ था.

रेल यात्रियों ने पिछले दिनों चिट्ठी भेजकर रोहतक रुट पर फिर से ट्रेनों के संचालन शुरू करने की मांग की थी. यात्रियों की मांग को पूरा करते हुए रेलवे ने इस रुट पर फिर से सुबह-शाम अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!