रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर 6 अगस्त से रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, यहाँ देखे टाइम टेबल

रेवाडी | हरियाणा के रेवाडी रेलवे स्टेशन पर अब वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का ठहराव भी होगा. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की मांग पर रेल मंत्रालय ने दिल्ली- अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दे दी है. राव इंद्रजीत पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले थे और वंदे भारत ट्रेन के रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग की थी. इस ट्रेन के यहां रुकने से रेवाड़ी के यात्री भी आसानी से सफर का आनंद ले सकेंगे. रेवाड़ी से बहुत से लोग प्रतिदिन राजस्थान, दिल्ली व अजमेर जाते हैं जिनके लिए वंदे भारत ट्रेन का काफी फायदा होगा.

Vande Bharat Train

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल मंत्रालय की ओर से 6 अगस्त से रेवाड़ी स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज की मंजूरी दी है. वंदे भारत ट्रेन के यहां रुकने से दिल्ली व अजमेर की यात्रा और सुखद हो सकेगी. दिल्ली की ओर सुबह 10.35 व अजमेर की ओर शाम 7.37 बजे वंदे भारत ट्रेन रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुचेगी.

हालांकि, इसकी आने की समय सीमा में भी अभी कोई बदलाव किया जा सकता है. फिलहाल, यही समय रहेगा. इस ट्रेन के यहां 6 अगस्त से रुकने से लोगों को काफी फायदा होगा.

जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 20977 अजमेर- दिल्ली केंट वंदे भारत एक्सप्रेस रेलसेवा 6 अगस्त से रेवाड़ी स्टेशन पर सुबह 10.33 बजे आगमन व 10.35 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली केंट- अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस रेलसेवा रेवाड़ी स्टेशन पर शाम 7.35 बजे आगमन व 7.37 बजे प्रस्थान करेगी. यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए प्रदान किया जा रहा है. बता दें रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर जल्द वंदे भारत ट्रेन का ठहराव चालू होने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!