गणतंत्र दिवस पर हरियाणा को मिलेगी एक और नए हाईवे की सौगात, इन तीन जिलों को पहुंचेगा जबरदस्त फायदा

रोहतक । हरियाणा सरकार सड़क कनेक्टिविटी और लोगों को आरामदायक सफर मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और अब इसी कड़ी में प्रदेशवासियों को 26 जनवरी से पहले एक नए हाईवे का तोहफा मिलने वाला है. इस नए हाईवे के निर्माण से राजस्थान से हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का सफर फर्राटेदार होने वाला है. NH-334B हाइवे का निर्माण कार्य जनवरी में पूरा हो जाएगा. यह हाईवे उत्तर प्रदेश के बागपत से शुरू होकर हरियाणा में खत्म होगा.

Highway

यह नेशनल हाईवे NH-44 को भी जोड़ता है, जिससे राजस्थान के लोगों का चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश का सफर आरामदायक हो जाएगा. इस हाईवे के निर्माण कार्य को पूरा करने में NHAI की ओर से 800 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

कभी रोहतक जिलें का हिस्सा रहे सोनीपत व झज्जर भले ही अब अलग जिलें है लेकिन आज भी रोहतक आवागमन के लिए कई- कई सड़कों को बदलना पड़ता है , पर अब एक सीधा सड़क मार्ग सोनीपत, झज्जर व बहादुरगढ़ को फिर से जोड़ देगा. इस सड़क मार्ग का 95% काम पूरा हो चुका है. यह हाईवे इन तीनों शहरों के साथ सड़क कनेक्टिविटी मजबूत तो करेगा ही, इसके साथ ही इनके साथ लगते 50 गांवों को शहर का एहसास भी कराएगा. इस हाइवे पर लगती रेल लाईनों पर इस तरह से पुलों का निर्माण किया जा रहा है कि लोग उन्हें देखते रह जाएंगे.

सांपला- बहादुरगढ़ व रोहतक के बाहर से कनेक्टिविटी शुरू 

सोनीपत से बहादुरगढ़ की सीमा व सांपला तक 45 किलोमीटर लंबे हाईवे से सोनीपत, सांपला, रोहतक व बहादुरगढ़ के शहर आपस में जुड़ जाएंगे. रेलवे लाइनों पर ओवरब्रिज निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. इस शानदार हाइवे को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इस हाइवे के निर्माण से सांपला, बहादुरगढ़ व रोहतक के बाहर से कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी. प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे ऑथोरिटी रोहतक व भिवानी के अधिकारियों की देखरेख में काम जोरों से चल रहा है.

रिंग बाईपास बनने से वाहन चालकों को फायदा

रिंग बाईपास बनने से 24 घंटे में 50 हजार से अधिक वाहन चालकों को फायदा पहुंचेगा. केवल दिन में ही 20 हजार से अधिक वाहनों को जीटी रोड से जींद जाने वाले या फिर खरखौदा व रोहतक जाने वाले वाहन को शहर के ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. इस हाइवे के निर्माण की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी.

यमुना ब्रिज से शुरू हुआ था काम

NH-334B के लिए मेरठ रोड़ पर जिले के गांव पलड़ी से रोहतक जिलें के रोहट गांव तक हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण की गई थी. यह हाईवे बहालगढ़ के ऊपर से होते हुए रोहट गांव के पास रोहतक रोड पर मिलेगा, ताकि भारी वाहन जो मेरठ से लोहारू के लिए निकलेंगे, उसका प्रवेश सोनीपत व सांपला रोहतक के साथ-साथ साथ बहादुरगढ़ की तरफ से नहीं हो. इस हाईवे के निर्माण होने से सोनीपत, रोहतक, बहादुरगढ़ व भिवानी के वाहन चालकों को काफी फायदा होगा.

दिल्ली के भारी ट्रैफिक से निजात

हाईवे शुरू होते ही बगैर किसी रुकावट के हरियाणा के रास्ते उत्तर प्रदेश से राजस्थान का सफर आरामदायक हो जाएगा. यात्रियों को दिल्ली के भारी ट्रैफिक से निजात मिलेगी और काफी समय की बचत भी होगी. यह नेशनल हाईवे उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत से होकर आने वाली सड़क सोनीपत, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी होते हुए भिवानी के लोहारू में राजस्थान बॉर्डर तक जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!